Uttar Pradesh

Bahraich: रुबीना खान बनी रूबी अवस्थी, प्रेमी संग सात फेरे लेकर मांग में भरा सिंदूर



हाइलाइट्सरुबीना खान ने अपने प्यार को पाने के लिए रूबी अवस्थी बनकर शेष कुमार अवस्थी से शादी कर लीकोर्ट में रुबीना खान ने कहा कि जज साहब मैं बालिग़ हूं और अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है बहराइच. जनपद बहराइच में गंगा जामुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए रुबीना खान ने अपने प्यार को पाने के लिए रूबी अवस्थी बनकर शेष कुमार अवस्थी से शादी कर ली. परिजनों के विरोध के बावजूद रुबीना खान ने शेष कुमार अवस्थी के साथ मंदिर में सात फेरे लिए और मांग में सिंदूर भरकर हिन्दू धर्म को अपना लिया. रुबीना खान के बयान के बाद कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए दोनों को पूरी सुरक्षा के साथ लड़के के पिता कन्हैया लाल अवस्थी के सुपुर्द कर दिया गया.

कोतवाली देहात इलाके के शिवपुरा निवासी रुबीना खान और शेष कुमार अवस्थी के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. चूंकि दोनों के अलग -लग समुदाय के होने की वजह से एक होने में बड़ी मुश्किलें आ रही थी. लिहाजा दोनों ने परिजनों से बगावत कर मंदिर में शादी करने का फैसला किया और हिन्दू रीति रिवाज से सात फेरे लेने के बाद रुबीना खान से रूबी अवस्थी बन गयी. ये बात रुबीना के परिजनों को नागवार गुजरी और पिता ने शेष कुमार पर अपहरण का मुकदमा कायम करवाते हुए कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया. न्यायलय में पेश होते ही रुबीना खान ने कहा ‘जज साहब मैं बालिग हूं. मुझे अपना फैसला करने का पूरा अधिकार है. मैंने अपनी इच्छा से अपने मजहब को छोड़ कर हिन्दू रीति रिवाज से शादी की है. रुबीना खान की इस बात को सुनने के बाद न्यायालय परिसर में कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया. फिलहाल न्यायलय के आदेश पर दोनों को पूरी सुरक्षा के साथ लड़के के परिजनों को सौंप दिया गया है.

इस मामले में लड़के के पिता कन्हैय्या लाल अवस्थी ने कहा कि वो इस शादी से बेहद प्रसन्न है और मुस्लिम समुदाय की बिटिया को हृदय से अपनाते हुए घर की बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है.
.Tags: Bahraich news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 07, 2023, 06:53 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Delhi Air Quality Dips to 'Very Poor' Category, Overall AQI Stands at 312
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई, कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड…

Scroll to Top