Last Updated:August 03, 2025, 15:39 ISTBahraich Latest News: बहराइच में यूरिया की कीमतें अचानक बढ़ने से किसान परेशान हैं. प्रशासन के कदम नाकाम साबित हो रहे हैं. किसानों ने तय रेट पर खाद उपलब्ध कराने और मनमानी करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की…और पढ़ेंबहराइच में खाद की बढ़ीं कीमतें (प्रतीकात्मक तस्वीर)हाइलाइट्सबहराइच में यूरिया की कीमतें अचानक बढ़ीं.किसानों ने तय रेट पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की.प्रशासन के कदम नाकाम साबित हो रहे हैं.बहराइच: बारिश ने जहां खेतों में हरियाली की उम्मीदें जगाई हैं, वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है. खेतों में काम तो शुरू हो गया, लेकिन अब सबसे जरूरी चीज यूरिया खाद किसानों की जेब पर भारी पड़ रही है. धान की रोपाई के बाद ही खेत को सबसे ज्यादा यूरिया की जरूरत होती है, लेकिन ऐसे वक्त पर भी किसान परेशान हैं.
बात करें बहराइच की तो यहां इन दिनों यूरिया की कीमतें अचानक आसमान छूने लगी हैं. जो खाद कुछ दिन पहले तक 267 रुपये में मिल रही थी, वही अब 500 रुपये तक बेची जा रही है. यानी किसानों को दोगुनी कीमत पर खाद खरीदनी पड़ रही है.
प्रशासन के सारे दावे हुए फेल
हालांकि प्रशासन ने अवैध बिक्री रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, छापेमारी भी की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद कुछ प्राइवेट दुकानदार मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. किसान मजबूरी में महंगी खाद खरीदने को मजबूर हैं, क्योंकि खेत में काम रुकना नहीं चाहिए.
Location :Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :August 03, 2025, 15:39 ISThomeuttar-pradeshप्रशासन के दावों की खुली पोल! बहराइच में मनमानी कीमतों पर बिक रही खाद…