बहराइच में बड़ा हादसा, कौडियाला नदी में पलटी नाव, 1 मौत, 8 लापता, 13 सुरक्षित
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र में बुधवार शाम कौडियाला नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. नाव में कुल 22 लोग सवार थे, जो भरथापुर गांव के रहने वाले थे. ग्रामीण बाजार से लौट रहे थे तभी नदी पार करते समय नाव अचानक पलट गई. हादसे के बाद 5 से 6 ग्रामीण तैरकर किसी तरह बाहर निकल आए और बेहोशी की हालत में गांव तक पहुंचे. वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सुजौली इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर बहराइच डीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं. स्थानीय ग्रामीणों के साथ पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि कौडियाला नदी नेपाल से बहकर आती है. लापता सभी ग्रामीण भरथापुर गांव के ही रहने वाले हैं. बता दें, जो 13 लोग तैरकर सुरक्षित गांव तक पहुंचे, जिनमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, 1 महिला की मौत हो गई है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है.
8 लोग अब भी लापता, तलाश जारी
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 8 लोग अब भी लापता हैं, जिनमें 4 से 5 बच्चे शामिल हो सकते हैं. नाव में डूबे लोगों में नाविक मिहिलाल यादव, शिवनंदन मौर्य, सुमन पत्नी प्रमोद, सोहनी (5 वर्ष), शिवम (9 वर्ष), रमजैया (60 वर्ष) और उसके 2 पोते (7 व 10 वर्ष), शांति (5 वर्ष) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही सुजौली इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर जिलाधिकारी, एसपी, एडीएम और सीआरओ मौजूद हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
राहत बचाव कार्य जारी
एसएसबी टीम भी लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और पुलिस और प्रशासन को एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए. उन्होंने राहत और बचाव कार्य को सुचारू और तेज गति से करने को कहा. इसके अलावा, डीजीपी उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण ने भी घटना पर नजर रखते हुए टीमों को मौके पर रवाना किया. डीजीपी मुख्यालय से राहत और बचाव अभियान की सघन निगरानी जारी है.
कौडियाला नदी नेपाल से बहकर आती है और भरथापुर गांव के पास स्थित कतर्नियाघाट के कोर जंगल के किनारे से गुजरती है. हादसे की जगह पर प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में पूरी तरह जुटी है.

