बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के महसी इलाके में बच्चों के लिए काल बने आदमखोर चौथे भेड़िए को भी वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. इससे पहले तीन अन्य भेड़ियों को भी वन विभाग पकड़ चुकी है. जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम ने महसी के सिसैया के कछार में भेड़िए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया था. जिसमें वह फंस गया. चौथे भेड़िए के पकडे जाने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने रहत की सांस ली है. वन विभाग के मुताबिक यह चार भेड़ियों का झुंड था, जो 8 बच्चों सहित 9 लोगों का शिकार कर चुका था.FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 11:52 IST
ठहरो इस बार ठंड तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, यूपी के कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य
वाराणसी: पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानीय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है.…

