Uttar Pradesh

बहराइच समाचार: बहराइच में आदमखोर का आतंक! दूध पी रहे मासूम को चारपाई से उठा ले गया भेड़िया, इलाके में दहशत

बहराइच में फिर से भेड़िये का आतंक, चार साल के मासूम को उठा ले गया भेड़िया

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले लगातार जारी हैं। जिले की दो तहसीलों के दर्जनों गांवों में आदमखोर जानवरों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। वहीं, आज सुबह करीब दस बजे, कैसरगंज इलाके के मंझारा तौकली के गांधू झाला गांव में एक भयानक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी।

यहां एक 4 साल के मासूम बच्चे अंकेश कुमार को भेड़िया उठा ले गया। बच्चा उस समय चारपाई पर लेट कर दूध पी रहा था। इस घटना को देख बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बताया कि कैसे भेड़िये ने बच्चे का मुंह पकड़ कर उसे उठा लिया।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल भेड़िया बच्चे को उठाकर गन्ने के खेत में चला गया। घर वाले उसका पीछा करते हुए खेत तक पहुंचे, लेकिन भेड़िया भागने में कामयाब रहा। इसके बाद पूरे इलाके में खौफ फैल गया और ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर आदमखोर जानवर की तलाश में घरों से निकल पड़े।

मौके पर भेड़िये के पैरों के निशान भी मिले हैं। पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई है और आदमखोर भेड़िये की खोज में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।

लगातार हमलों से ग्रामीणों में आक्रोश इसी इलाके के आसपास बीते 10 से 12 दिन में यह 9वीं घटना है। इन हमलों में अब तक 6 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं, जबकि 3 बच्चों की मौत हो चुकी है। इससे पहले भी दो मासूम अपनी जान गंवा चुके हैं। लगातार हो रहे हमलों से लोगों में आक्रोश है और ग्रामीण खुद लाठी-डंडे लेकर जानवर की तलाश में निकल रहे हैं।

बहराइच के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आदमखोर भेड़िये की खोज में जुटी हुई हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में सतर्क रहें और किसी भी अज्ञात जानवर को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

You Missed

बिहार चुनाव में क्या बदला?...जवाब इन आंकड़ों में है, हिंसा और रीपोल अब इतिहास
Uttar PradeshNov 14, 2025

PM मोदी थे आतंकियों का असली टारगेट! दहशतगर्द डॉक्टरों की थी खूंखार प्लानिंग, सुनकर जांच एजेंसी भी सकते में

लखनऊ: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच अब एक बड़े आतंकी नेटवर्क तक जा…

Scroll to Top