Sports

बाहर बैठे-बैठे खत्म हो रहा था इस खिलाड़ी का करियर, अब भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम में मिली जगह| Hindi News



Indian Team: टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की किस्मत अचानक खुल गई है और उसका डूबता इंटरनेशनल क्रिकेट करियर अब बच गया है. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर बैठे-बैठे इस खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर था, लेकिन अब इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने भारत की टी20, वनडे और टेस्ट टीम में सेलेक्ट कर लिया है. वक्त का पासा ऐसा पलटा कि अब इस खिलाड़ी की जिंदगी से मायूसी के बादल छट गए हैं.
बाहर बैठे-बैठे खत्म हो रहा था इस खिलाड़ी का करियर
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को सेलेक्टर्स ने अब भारत की टी20, वनडे और टेस्ट तीनों की टीमों में सेलेक्ट कर लिया है. कुछ समय पहले तक कुलदीप यादव को सेलेक्टर्स लगातार इग्नोर कर रहे थे और टीम इंडिया में मौका ही नहीं दे रहे थे. हालांकि अब कुलदीप यादव की किस्मत बदल गई है और सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना है.
अब भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम में मिली जगह
कुलदीप यादव न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगे, जबकि बांग्लादेश दौरे पर भी वह टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए हैं. न्यूजीलैंड में भारत को 18 नवंबर से 30 नवंबर तक तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया 4 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
अब कहर मचाने के लिए तैयार 
कुछ समय पहले तक सेलेक्टर्स युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के कारण कुलदीप यादव को इग्नोर करते रहे थे, लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविचंद्रन अश्विन के फ्लॉप शो के बाद कुलदीप यादव जैसे खतरनाक चाइनामैन गेंदबाज को भारत की तीनों ही टीमों में एंट्री का मौका मिला. कुलदीप यादव के नाम वनडे क्रिकेट में 2 बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है. 
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक. 
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.  
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 
पहला टी20 मैच, 18 नवंबर,  दोपहर 12.00 बजे, वेलिंग्टन 
दूसरा टी20 मैच, 20 नवंबर, दोपहर 12.00 बजे, माउंट मौंगानुई 
तीसरा टी20 मैच, 22 नवंबर, दोपहर 12.00 बजे, नेपियर
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 25 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, ऑकलैंड
दूसरा वनडे मैच, 27 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, हेमिल्टन
तीसरा वनडे मैच, 30 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, क्राइस्टचर्च
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 4 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
दूसरा वनडे मैच, 7 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
तीसरा वनडे मैच, 10 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 14-18 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, चिटगांव 
दूसरा टेस्ट मैच, 22-26 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, ढाका 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top