Uttar Pradesh

Bahadur of Nepal is selling tea at the same place where he used to do chowkidari in Gorakhpur – News18 हिंदी



रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर में इन दिनों नेपाल खूब चर्चा में है नेपाल से आए कई लोग यहां अपना धंधा चमका रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं. कुछ नेपाल से आए लोग शहर के चौराहों पर मोमो बेच रहे हैं तो कुछ रात में सीटी बजा के चौकीदारी करते हैं. लेकिन इन सबसे अलग गोरखपुर में नेपाल से आए राधे की कहानी बिल्कुल अलग है. 30 साल पहले नेपाल से गोरखपुर आए राधे, इन दिनों सुबह होते ही लोग राधे के पास पहुंच जाते हैं और इनकी शानदार चाय का लुफ्त उठाते हैं.

राधे ने बताया 30 साल पहले वह गोरखपुर आए वहीं शहर के गोलघर टाउन हाल एरिया में रात को चौकीदारी करते थे और सुबह होते ही दुकान वालों से अपने मेहनत से किए चौकीदारी का पैसा लेते थे. लेकिन अब उसी जगह राधे अपना टी स्टॉल खोल लिया हैं. जिसका नाम भी उन्होंने राधे टी स्टॉल रखा है. सुबह होते ही दुकान के सामने गाड़ियों की लाइन लग जाती है और लोग राधे के चाय का लुफ्त उठाते हैं.

चाय पीते ही लोग बोलते हैं वाह!

राधे की दुकान सुबह करीब 5 बजे खुल जाती है और रात 9 बजे तक बंद हो जाती है. राधे 1 दिन में करीब 35 से 40 लीटर दूध की चाय बनाते और मात्र 10 रुपए में बेचते हैं. वहीं, चाय पीने आए सुमित ने बताया कि मैं पिछले 1 साल से यहां चाय पीने आ रहा हूं और चाय का स्वाद बिल्कुल घर की तरह होता है. इसीलिए यहां लोगों की भीड़ होती है. यह बात सही है इनकी चाय पीने के बाद मुंह से वाह जरूर निकलता है.
.Tags: Food, Gorakhapur, Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2023, 15:59 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top