आशीष त्यागी/ बागपत. किसानों की आय सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई. इसमें पूरे देश भर में किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिला. बागपत में भी 81 हजार से अधिक किसानों को इसका लाभ मिला, लेकिन कुछ किसान ऐसे थे जो अपात्र थे और उनका डाटा फीड ना होने के चलते उन्हें किसान सम्मान निधि मिल गई. अब जब डाटा आधार कार्ड के साथ फीड हुआ तो उसमे कुछ किसान अपात्र पाए गए हैं. उनसे सम्मान निधि की रकम वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नोटिस देकर किसानों से सम्मान निधि वापस करने के लिए अपील की गई है.बागपत में कृषि विभाग के अधिकारी किसानों का डाटा खंगालने में लगे हैं कि आखिर बागपत में ऐसे कितने किसान हैं जो अपात्र होने के बाद भी किसान सम्मान निधि का लाभ ले चुके हैं. शासन द्वारा अकाउंट नंबर भी किसानों को दिया जा रहा है. वहीं किसान ऑनलाइन भी सम्मान निधि की रकम को वापस कर सकते हैं. कृषि उपनिदेशक दुर्विजय सिंह ने बताया कि अपात्र किसानों से सम्मान निधि की वापस लेने के लिए शासन स्तर पर अकाउंट नंबर है इन नंबरों पर धनराशि वापस की जा सकती है या फिर किसान ऑनलाइन भी इस रकम को जमा कर सकते हैं.अपात्र किसानों से वापस ली जाएगी सम्मान निधिकिसान सम्मान निधि पात्र किसानों के खातों में तो हो गई, लेकिन आधार कार्ड से डाटा मैच होने के बाद अब किसान अपात्र पाए गए हैं. जिन किसानों का डाटा अब तक मिल चुका है, उन्हें नोटिस जारी कर सम्मान निधि वापस करने के लिए कहा गया है. कुछ किसानों ने सम्मान निधि वापस भी की है जो किसान इनकम टैक्स रिटर्न करते हैं जिनकी सरकारी जॉब है या जो बिजनेसमैन हैं. ऐसे किसान अपात्र की श्रेणी में आते हैं और उनसे धनराशि वापस कराई जा रही है..FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 15:58 IST
Source link
Amid HC scrutiny, Soren cabinet okays rules for Scheduled Areas
RANCHI: Under continued pressure from the Jharkhand High Court over delay in Implementation of the Panchayat (Extension to…

