बागपत के श्मशान में अजीबोगरीब घटना, अस्थियां गायब हो रहीं और जलते रहते हैं दो दीये
उत्तर प्रदेश के बागपत से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के हिम्मतपुर सुजती गांव में रविवार की रात श्मशान घाट से एक शख्स की अस्थियां गायब होने से सनसनी फैल गई. गांव वालों को ये मामला किसी तांत्रिक क्रिया से जुड़ा हुआ लग रहा है. इसकी वजह यह है कि चिता के पास दो उपले और जला हुआ दीया मिला है.
गांव के रहने वाले बिजेंद्र सुखपाल ने बताया कि उनके 47 साल के भाई जितेंद्र का बीमारी के कारण निधन हो गया था. सुबह उनका अंतिम संस्कार हिम्मतपुर सुजती गांव के श्मशान घाट पर किया गया. रात करीब दस बजे जब परिजन चिता देखने पहुंचे, तो अस्थियां गायब मिलीं. चिता के पास दो उपले और एक जला हुआ दीया भी मिला. इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए और रात भर श्मशान घाट पर पहरा दिया.
इस घटना के पहले भी गांव में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. तीन महीने पहले भी गांव में दो चिताओं से अस्थियां गायब होने की घटना हुई थी. यह घटना ग्रामीणों में भय और अजीब तरह की आशंका पैदा कर रही है. लोग डर और अंधविश्वास के कारण रातभर श्मशान घाट पर डटे रहे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी. स्थानीय लोगों का कहना है कि चिता के पास मिले उपले और जले हुए दीये के निशान तांत्रिक क्रियाओं से जुड़े हो सकते हैं. ग्रामीण इस रहस्यमय घटना को लेकर चिंतित हैं और कई लोग इसे अशुभ संकेत मान रहे हैं.
पुलिस जांच में जुट गई है. थाना दोघट पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी. पुलिस टीम घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा ले रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों या किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाकर न्याय दिलाया जाएगा.