Last Updated:November 17, 2025, 18:34 ISTBagless Day : उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों में बैगलेस डे रखने का फैसला किया है. यह शैक्षणिक सत्र में दस दिन होगा. इस दिन छात्र क्लासरूम से बाहर क्रिएटिव काम करेंगे. पिकनिक मनाएंगे.
Bagless Day : बैगलेस डे शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है. Bagless Day : उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूल जाने वाले बच्चों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. अब कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पूरे साल में 10 दिन बैग लेकर स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. सीएम योगी की सरकार ने बैगलेस डे रखने का फैसला लिया है. इन 10 दिनों में स्कूल में किताब कॉपी वाली क्लासेज नहीं होगी. बल्कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए शिक्षक क्लास के बाहर खेल, गतिविधियां और दूसरे तरह के प्रैक्टिकल कराएंगे.
सरकार का यह मानना है कि लंबे समय से बच्चों और पेरेंट्स की यह शिकायत रहती है कि बच्चों के कंधे पर बैग का बोझ बहुत अधिक होता है. जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियां भी होती हैं. इसी के मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया है.
पिकनिक मनाएंगे बच्चे
बैगलेस डे पर बच्चों को क्लासरूम से बाहर ले जाकर पिकनिक कराई जाएगी. ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराई जाएगी. जिससे बच्चों को किताबी दुनिया से निकलकर बाहर की दुनिया के बारे में पता चल सके. उनकी क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए प्रेक्टिकल करके भी उन्हें सिखाया जाएगा. साइंस और मैथ्स के प्रोजेक्ट भी खेल खेल में सिखाए जाएंगे. ताकि उन्हें साइंस और मैथ्स जैसे कठिन विषयों के प्रति रुचि बढ़े. बच्चे में सोचने और समझने की क्षमता का तेजी से विकास हो. प्रॉब्लम को सॉल्व करने में डर खत्म हो. बच्चों में एक टीम भावना पैदा हो और उनमें एग्जाम फोबिया भी खत्म हो. यह प्रयोग आगामी सत्र से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों में शुरू कर दिया जाएगा.
Praveen Singhप्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ेंप्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :November 17, 2025, 18:34 ISThomecareerनहीं ढोना होगा कंधे पर स्कूल बैग, 10 दिन मिलेगी छूट, पिकनिक मनाएंगे बच्चे

