Uttar Pradesh

Baghpat: यमुना में अजीबोगरीब नजारा, तेज आवाज के साथ आसमान में 10 फीट तक उठ रहा पानी, देखें VIDEO



हाइलाइट्सबागपत जिले में यमुना नदी में हरियाणा की तरफ अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला रहा हैयमुना नदी का पानी तेज आवाज के साथ आसमान की तरफ 10 फीट ऊपर उठता दिख रहा है बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में यमुना नदी में हरियाणा की तरफ अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला रहा है. यहां यमुना नदी का पानी तेज आवाज के साथ आसमान की तरफ 10 फीट ऊपर उठता देख लोग चौंक गए. पानी की आवाज सुनकर यमुना किनारे पहुंचे ग्रामीण मामला समझ नहीं पा रहे हैं. कोई पाइप लाईन में रिसाव के कारण आवाज और पानी का हवा की तरफ बौछार जाने की बात कह रहा है तो कोई कुछ अंदाजा लगा रहा है. फिलहाल पानी हवा में 10 फीट तक ऊपर तेज आवाज के साथ उछल रहा है, जिससे हरियाणा की दूसरी साईड बागपत के जागोष गांव के लगे डरे सहमे हुए हे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह तेज आवाज के साथ यमुना के पानी का फुहार आसमान की तरफ उठ रहा है. देखने से लगता है कि किसी पाइप लाइन वगैरह में रिसाव हो रहा है. जिस कारण पानी प्रेशर की वजह से ऊपर की तरफ उठ रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि यमुना में कोई भी गैस पाइपलाइन नहीं डाली जा सकती. फिर सवाल खड़ा होता है कि आखिर ये मामला क्या है, जिसे कोई भी ग्रामीण नहीं समझ पा रहा है और सब डरे सहमे हुए हैं.

दरअसल, यमुना का पानी इन दिनों हरियाणा समेत तमाम राज्यों में उफान पर है. ऐसे में बागपत के  जागोष गांव में भी यमुना का जलस्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है. लेकिन ग्रामीण उस वक्त सहम गए जब उन्होंने हरियाणा की साइड यमुना के पानी को आसमान की तरफ उठता देखा. पानी की फुहार करीब 10 फ़ीट तक उठ रही है. अब यह यमुना में बाढ़ की वजह से है या फिर कुछ और, ग्रामीण इसे समझ नहीं पार रहे हैं. फिलहाल यमुना में पानी के आसमान की तरफ उठने का वीडियो वायरल है.
.Tags: Baghpat news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 10:17 IST



Source link

You Missed

J&K Lieutenant Governor reaches Russia to bring back Holy Relics of Lord Buddha
Top StoriesOct 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल रूस पहुंचे हैं भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष वापस लाने के लिए

भारत के सांस्कृतिक मंत्रालय ने घोषणा की है कि भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी…

दीवाली पर लक्ष्मी अपमान...जोधपुर में बहू के साथ हुई क्रूर मारपीट

Scroll to Top