आशीष त्यागी/ बागपत. खेकड़ा तहसील के सांकरौद गांव में गंदगी फैली हुई है. यहां पिछले काफी समय से तालाब की सफाई नहीं हो रही है, जिससे गांव में लगातार संक्रमित रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार कोई बरसात के बाद तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों और सार्वजनिक स्थानों तक पहुंच गया था, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. कई बार अधिकारियों से इस तालाब की सफाई की मांग की गई, लेकिन सफाई नहीं हो सकी है.गांव निवासी राजेंद्र धामा ने बताया कि काफी समय से वह इस तालाब को देख रहे हैं और पिछले काफी लंबे समय से इस तालाब की सफाई नहीं हुई है, जिससे इसमें गंदगी आती है और बरसात के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ. उन्होंने जल्द अधिकारियों से इसे साफ कराए जाने की मांग की है.गंदगी के कारण यह से निकलना भी होता है मुश्किलग्रामीण जगपाल ने बताया कि गांव के बाहर की तरफ तालाब गंदगी से अटा रहता है. गंदगी इतनी रहती है कि यहां से गुजरने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बरसात के बाद तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर सार्वजनिक स्थान और ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गया था. अधिकारी इसके सफाई की बात कहते हैं, लेकिन उन्होंने कभी सफाई होती यहां तक नहीं देखी. उन्होंने इसकी जल्द सफाई किए जाने की मांग की है..FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 14:08 IST
Source link
Two lawyers move SC challenging Delhi HC order granting bail to Unnao rape convict Kuldeep Sengar
NEW DELHI: Two lawyers have knocked the doors of the Supreme Court by filing a Special Leave Petition…

