Uttar Pradesh

बाघों के “आतंक” की चुनौती से “सिपाही” बन कर निपट रहे पीलीभीत के ये शिक्षक



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले से बाघ के आतंक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. आए दिन अलग-अलग इलाकों में बाघ की चहलकदमी के चलते ग्रामीण घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. लेकिन यहां के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अपने ढंग से इस चुनौती से निपट रहे हैं.दरअसल, पीलीभीत जिले की कलीनगर तहसील के पिपरिया संतोष, सुदासपुर, मलपुर, मैनाकोट, चोखपुरी व डगा गांव समेत तकरीबन 5 किमी के दायरे में बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है. यह बाघ इलाके में पहली बार 19 अक्टूबर को देखा गया था. तब से ही लगातार इलाके में बाघ की चहलकदमी जारी है. वहीं बाघ की दहशत जिस 5 किमी के दायरे में हैं वहां बच्चों के स्कूल से लेकर गन्ने की छिलाई सब कुछ प्रभावित हो रहा है.शिक्षक खुद की निगरानी में बच्चों को ला रहे हैं स्कूलकलीनगर इलाके में स्थित चोखापुरी प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक मुनीश पाठक ने बताया कि बाघ की दहशत के चलते विद्यार्थियों की उपस्थिति कम हो रही थी. बच्चों की पढ़ाई ठप न हो इसलिए हम शिक्षकों ने ही आपस में रणनीति बना ली है. जिस इलाके में टाइगर की चहलकदमी होती है. शिक्षक वहां जाकर बच्चों को घरों से लेकर स्कूल आते हैं. तकरीबन 35 बच्चे ऐसे हैं जो शिक्षकों की निगरानी में विद्यालय आते हैं.मॉनिटरिंग में जुटी हैं टीमेंअधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत वन एवं वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इलाके में बीते कुछ दिनों से एक बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है. जिसकी निगरानी के लिए टीमें गठित की गई हैं..FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 21:28 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top