बाघ देखने पहुंचे 5 युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, गूगल मैप से भटक गए थे रास्ता, जाने क्या हुआ

admin

Rajasthan Rain: राजस्थान में बारिश का कहर! झालावाड़ में स्कूल 6 अगस्त तक बंद

Last Updated:August 03, 2025, 18:37 ISTबरेली के प्रेमनगर इलाके के रहने वाले 5 युवक देर शाम अपनी कार में सवार हो कर बाघ देखने की चाहत में पीलीभीत की ओर निकल पड़े. वहीं पीलीभीत में बाघों की मौजूदगी वाली सड़क तक पहुंचने के लिए उन्होंने गूगल मैप्स का सह…और पढ़ेंपीलीभीत: बाघ देखने की चाहत में इंसान क्या कुछ नहीं कर गुजरता. ऐसा हो भी क्यों न, बाघ है ही अपने आप में जीता जागता तिलिस्म. लेकिन बाघ देखने की चाहत के चलते बरेली निवासी युवकों के साथ कुछ ऐसा हो गया जो वे शायद ही कभी भूल पाएं.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले के न्यूरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रमपुरिया महोफ इलाके का है. जहां शनिवार देर रात काफी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बरेली के प्रेमनगर इलाके के रहने वाले 5 युवक देर शाम अपनी कार में सवार हो कर बाघ देखने की चाहत में पीलीभीत की ओर निकल पड़े. वहीं पीलीभीत में बाघों की मौजूदगी वाली सड़क तक पहुंचने के लिए उन्होंने गूगल मैप्स का सहारा लिया. लेकिन किसी तरह वे रास्ता भटक कर ग्रामीण इलाके में पहुंच गए. इधर बीते कुछ दिनों से ड्रोन से चोरी की अपवाहों का बाजार गर्म होने के चलते अधिकतर ग्रामीण रात भर जाग जाग कर पहरा दे रहे हैं.

ग्रामीणों ने युवकों को संदिग्ध समझ धर दबोचाऐसे में अन्य जिले का वाहन देखते ही ग्रामीणों ने युवकों को संदिग्ध समझ धर दबोचा. ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी वहीं मौके पर मौजूद एक बाघ मित्र ने संदिग्ध शिकारी समझ वन विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी. युवकों का कहना है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रील्स को देखकर बाघ देखने के लिए पीलीभीत आए थे. हालांकि कुछ भी संदिग्ध न पाए जाने पर पुलिस ने प्रारम्भिक पूछताछ व जानकारी जुटा कर युवकों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए न्यूरिया थाना प्रभारी सुभाष मावी ने बताया कि सूचना में आधार पर मय वाहन के युवकों को थाने लाया गया था. वहां तलाशी के आधार पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. हालांकि संबंधित थाने से जानकारी जुटाई जा रही है.

Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :August 03, 2025, 18:37 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत: बाघ देखने पहुंचे 5 युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, जानें पूरा मामला

Source link