Last Updated:August 24, 2025, 15:46 ISTFarrukhabad News: कायमगंज कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुआं खेड़ा, वजीर आलम के मजरा चौघड़ा निवासी कुंवर पाल की पत्नी सीता देवी को प्रसव पीड़ा हुई. परिजन उन्हें निजी नर्सिंग होम लेकर गए, जहां महिला ने तीन बच्…और पढ़ेंफर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बाढ़ के रौद्र रूप के बीच एक पति ने अपनी पत्नी की प्रसव पीड़ा में हिम्मत दिखाते हुए नाव के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया. कठिन परिस्थितियों के बावजूद महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. जिसमें दो बेटे और एक बेटी हुई है.
बाढ़ के रौद्र रूप के बीच आपातकालीन स्थिति में ग्रामीण करें तो क्या जब कुछ न सुझा. तो एक मजबूर पति खुद ही नाव लेकर अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल की ओर रुख करने लगा. पानी का तेज बहाव के बीच ही किसी तरह मुश्किलों के बीच जब यह अस्पताल पहुंचे. तो वहां खुशखबरी सुनने को मिली.
लोकल18 को कुंवर पाल ने बताया कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुआं खेड़ा वजीर आलम के मजरा चौघडा निवासी है. वही पत्नी सीता देवी को 3 दिन पूर्व प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र में स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. जहां प्रसूता ने एक बेटी और दो बेटों को जन्म दिया.
अस्पताल से छुट्टी कराकर परिजन घर ले जा रहे थे. ढाई घाट रोड से कायमगंज मार्ग पर गांव बिरिया डांडा में कई दिनों से बाढ़ के चलते कटाई नाव आने- जाने का साधन है. नाव के इंतजार में तीनों मासूम बच्चों को लेकर प्रसूता खड़ी रही. बाद में नाव आने पर बच्चों को लेकर घर के लिए रवाना हुई. प्रसूता की नंनद रीना और सास अनीता भी साथ में रही.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Farrukhabad,Uttar PradeshFirst Published :August 24, 2025, 15:46 ISThomeuttar-pradeshबाढ़ के बीच पति ने दिखाई बहादुरी, नाव पर पत्नी ने दिया तीन बच्चों को जन्म