लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से शारदा, घाघरा और मोहाना नदियां उफान पर हैं. जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ के दौरान संपूर्णानगर में मिल मार्ग पर पानी के तेज बहाव में फंसा अधेड़ 5 घंटे तक पेड़ को पकड़े बैठा रहा. काफी मुश्किल से अधेड़ का रेस्क्यू किया जा सका और उसकी जान बची.गौरतलब है कि सम्पूर्णानगर चीनी मिल मे काम करने वाला एक अधेड़ उम्र का आदमी रात करीब आठ बजे मिल मार्ग पर पानी के तेज बहाव में फंस गया. अधेड़ पानी के तेज बहाव में बहकर मार्ग के किनारे खेत में पहुंच गया. जहां उसने दोनों हाथ से एक पेड़ को पकड़ लिया और शोर मचाने लगा. शोर सुनकर जमा हुए लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया.स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना लेखपाल को दी, मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी में मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर परशुराम को पेड़ पर से सकुशल बाहर निकाला. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन लगातार बाढ़ पीड़ितों से सतर्क रहने के लिए अपील भी कर रहा है। प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैंFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 20:05 IST
IIT Kanpur: Alumni of the 1986 batch of IIT Kanpur donated Rs 11,00,00,000 as Guru Dakshina, facilities for the students studying there will be increased.
Last Updated:December 22, 2025, 23:32 ISTKanpur Latest News : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के 1986 बैच ने अपनी…

