बड़ी पावरफुल है यह बिल्ली, सुरक्षा में लगे 4 होमगार्ड्स, सच्चाई सामने आई तो सब रह गए हैरान

admin

authorimg

Last Updated:August 01, 2025, 14:48 IST Agra Latest News : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पावरफुल बिल्ली की कहानी सोश्ल मीडिया पर छाई हुई है. पुलिस लाइन में उसकी सुरक्षा के लिए 4 होमगार्ड्स तैनात किए जाने की बात सामने आई. होमगार्ड्स को बताया गया कि यह …और पढ़ें’SP साहब की बिल्ली है..’ बिल्ली की VIP सुरक्षा में लगे होमगार्ड्स, आगरा में अजीबो-गरीब मामले की सच्चाई ने चौंकायाआगरा. आगरा में एक बिल्ली की देखभाल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के चार होमगार्ड्स की ड्यूटी लगा दी गई. होमगार्ड्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और आरोप लगाया कि SP ट्रैफिक की बिल्ली की देखभाल के लिए चार होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई. ड्यूटी के बाद होमगार्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और अपना दर्द बयां किया. अब इस मामले में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी ट्वीट कर जवाब दिया गया है.

दरअसल, 30 जुलाई को ट्रैफिक पुलिस लाइन में होमगार्ड्स पवन पाराशर, निजाम खान, सत्यपाल और एदल सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी. उन्हें शिफ्ट इंचार्ज ने आदेश दे दिया कि तरफ पुलिस लाइन ड्यूटी करने के साथ ही एक बिल्ली भी है. उसकी भी निगरानी रखनी है. यह बिल्ली SP ट्रैफिक की है. 30 तारीख की रात को इन होमगार्ड्स ने ड्यूटी को अंजाम दिया. 31 जुलाई की सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब इस मामले में आगरा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया. इसमें बताया गया है कि यह बिल्ली ट्रैफिक पुलिस लाइन आई थे. यह आवारा बिल्ली थी. बिल्ली ने एक बच्चे को जन्म दिया था. यहां आवारा पशु भी आते हैं. इन होमगार्ड्स को बताया गया था कि बिल्ली ने बच्चे को जन्म दिया है. कहीं बच्चे को आवारा पशु निशाना नहीं बना लें इसलिए उनकी सुरक्षा की गई.

डीसीपी ट्रैफिक ऑफिस की ओर से बताया गया, ‘सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है कि यह बिल्ली SP ट्रैफिक की है, वह पूर्णतया गलत है. आवारा बिल्ली थी, और उसने बच्चे को जन्म दिया है. उसकी देखभाल के लिए बताया गया था. अब इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक ने जांच बैठा दी है. SP ट्रैफिक की बिल्ली होने की जो बात कही गई थी, वो गलत है. इस मामले में जांच पड़ताल शुरू हो गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :August 01, 2025, 14:48 ISThomeuttar-pradeshबड़ी पावरफुल है यह बिल्ली, सुरक्षा में लगे 4 होमगार्ड्स, सच्चाई जान सब हैरान

Source link