Uttar Pradesh

बड़ी खबर: भाजपा में शामिल हो सकते हैं शिवपाल सिंह यादव! ये बात दे रही बड़े संकेत



लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) एक बार फिर यूपी की सियासत में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में हैं. पिछले दिनों उन्‍होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात थी. वहीं, नवरात्रि के पहले दिन शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में जाने की संभावना मजबूत होती दिख रही है. दरअसल उन्‍होंने यकायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा उन्‍होंने यूपी के पूर्व डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा को भी फॉलो किया है. अखिलेश यादव के चाचा के इस कदम ने सूबे की सियासत में गर्माहट पैदा कर दी है. वैसे कुछ दिन पहले खुद प्रसपा चीफ ने भी बड़े बदलाव की बात कही थी.
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज बताए जा रहे हैं. इसकी वजह यूपी चुनाव के बाद सपा की बैठक में बुलावा नहीं मिलना बताया जा रहा है. वैसे बैठक में नहीं बुलाए जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि मैं 2 दिनों तक इंतजार करता रहा और मैंने अपने सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दिए, लेकिन मुझे कोई फोन नहीं आया. मुझे विधायक दल की मीटिंग में नहीं बुलाया गया, जबकि मैं समाजवादी पार्टी का विधायक हूं. हालांकि समाजवादी पार्टी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनको गठबंधन के दलों की बैठक में बुलाया गया है, जिस बैठक में वह ना आने की बात कह रहे हैं वह सिर्फ समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक थी.
पहले सिर्फ पीएमओ और सीएमओ करते थे फॉलो बता दें कि शिवपाल सिंह यादव पहले केवल पीएमओ और सीएमओ को ही फॉलो करते थे. वहीं, पीएम मोदी और सीएम योगी को ट्विटर पर फॉलो करने के साथ प्रसपा चीफ के भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है. वैसे इस मामले पर भाजपा और शिवपाल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
सपा की दलील से नाराज हुए शिवपाल सिंह यादवप्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव सपा की इस बात से पूरी तरह नाराज हो गए और दिल्ली चले गए. दिल्‍ली में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने के बाद वह अगले दिन लखनऊ पहुंचे और फिर समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ शपथ लेने के बजाए अगले दिन विधानसभा में अकेले शपथ ली. इसके बाद शिवपाल ने उसी दिन शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करीब 20 मिनट मुलाकात की थी. इसके बाद चर्चा शुरू हुई कि क्या शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी छोड़ देंगे? सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल सिंह यादव को भाजपा राज्यसभा में रिक्त हुई तीन सीटों में से एक सीट पर उम्‍मीदवार बना सकती है. इसके बाद वह इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे सकते हैं. शिवपाल सिंह यादव के इस्तीफे से खाली होने वाली विधानसभा सीट पर उनके बेटे आदित्य यादव को भाजपा प्रत्याशी बना सकती है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Pm narendra modi, Shivpal singh yadav, Yogi adityanath



Source link

You Missed

Main accused, suspended policeman among three arrested in Ranchi restaurant owner murder case
Top StoriesOct 20, 2025

रांची रेस्तरां मालिक हत्या के मामले में तीनों आरोपियों में मुख्य आरोपी और सस्पेंड पुलिसकर्मी शामिल

रांची में रेस्तरां मालिक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया: जानकारी रांची, झारखंड…

Louvre thieves may have been hired by private collector, officials say
WorldnewsOct 20, 2025

लूवर संग्रहालय से चोरी के आरोपितों को निजी संग्रहकर्ता ने ही नियुक्त किया हो सकता है: अधिकारियों का दावा

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर 2025 – लूव्रे संग्रहालय की चोरी के मामले में जांचकर्ताओं का मानना है कि…

Scroll to Top