Uttar Pradesh

बड़े हमले का था मंसूबा, घुस आए थे 3 खूंखार आतंकी, नेपाल सीमा से हुए अरेस्‍ट



महाराजगंज. जनपद के भारत नेपाल की सोनौली सीमा से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने का मंसूबा लिए दो पाकिस्तानी और एक कश्मीरी को बार्डर पर अधिकारियों की सूझबूझ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में अल्ताफ भट हिजबुल मुजाहिदीन से ट्रेनिंग ले चुका है. कारगिल युद्ध के बाद ही हिजबुल मुजाहिदीन के कैंप में अल्ताफ ने ट्रेनिंग लिया था. भारत नेपाल पर पर गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने पाकिस्तान के मोहम्मद अल्ताफ गजनफर और जम्मू कश्मीर के नासिर अली को किया गिरफ्तार किया है.

यूपी एटीएस ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के सोनौली से हुई गिरफ्तारी के बाद बार्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है. आरोपियों से पाकिस्तानी, भारतीय पासपोर्ट बरामद, पाकिस्तानी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, फ्लाइट के टिकट बरामद भी बरामद किए गए हैं. जम्मू कश्मीर के निवासी आरोपी से भारतीय आधार कार्ड भी बरामद किया गया है. खुद को भारतीय दिखाने की कोशिश में तीनों आरोपी लगे थे.

पाकिस्‍तानी हैंडलर से मिलते थे ऑर्डर, ISI के सलीम का नाम आया सामनेजानकारी के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपियों से नेपाल, बांग्लादेश, भारत और अमेरिका की करेंसी भी बरामद की गई है. भारत में प्रवेश के बाद तीनों को पाकिस्तानी हैंडलर से आगे की जानकारी मिलनी थी. कश्मीर का नासिर आईएसआई के हैंडलर सलीम से निर्देश ले रहा था. तीनों आरोपियों को एटीएस कोर्ट में पेश किया गया है. एटीएस आरोपियों को कस्टडी रिमांड में लेकर पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सकती है.

भारतीय की तरह देश में घुसकर कश्‍मीर पहुंचना थाअल्‍ताफ ने बताया कि उसने आतंकी कैंप में लंबे समय तक ट्रेनिंग की है और कई आकाओं के साथ रहकर उसने प्रशिक्षण लिया है. वह कई तरह के हथियार चला सकता है. अल्‍ताफ को पहले नेपाल और फिर वहां से भारत में प्रवेश करना था. अल्‍ताफ ने बताया कि जब वह नेपाल पहुंचा तो उसे उसके दो और साथी मिल गए. ये सभी पाकिस्‍तानी कमांडर से मिलने वाले ऑर्डर का पालन कर रहे थे. इन्‍हें नेपाल सीमा से एक भारतीय बनकर देश में घुसपैठ करना था. इसके बाद तीनों कश्‍मीर पहुंचते और फिर इन्‍हें अगला आदेश मिलने वाला था.

पहले भी यहां से अरेस्‍ट हुए हैं कई आतंकीभारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ अक्सर आतंकी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए करते हैं. इससे पहले भी कई खूंखार आतंकी भारत नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पाकिस्तान की सीमा हैदर भी भारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाकर भारत में दाखिल हुई थी.
.Tags: Aaj tak hindi news, Hindi news, Hindi news india, Hizbul Mujahideen, India-Nepal Border, Nepal Border, Pakistan Terrorist, Today hindi news, UP ATS, Up hindi news, Up news india, Up news live today, UP news updatesFIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 19:15 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top