Last Updated:December 13, 2025, 13:09 ISTViral Video: देश के कई हिस्सों से अब तक रोटी पर थूकने के कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों इन मामलों पर काफी विवाद भी हुआ था. अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. ताजा मामला अलीगढ़ का है. ढाबे का वीडियो वायरलअलीगढ़: आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया वीडियो वायरल हो जाता है. कभी ये हंसाने वाला होता है तो कभी ये अंदर तक हिला देने वाला. लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. मगर अब एक ढाबे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें जो शख्स है वो शायद खुद को कभी ऐसे फेमस नहीं करना चाहता होगा, लेकिन किसी ने चुपके से वीडियो बनाकर उसे हर सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया. इस वीडियो को देखकर किसी को भी घिन आ सकती है. दरअसल, यूपी के अलीगढ़ के एक ढाबे का तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कुक जिस तरह से रोटी बना रहा है, वो देखकर जो लोग इस ढाबे पर बड़े चाव से खाना खाते होंगे उन्हें उल्टी ही आ गई होगी.
मामला टप्पल थाना इलाके में अलीगढ़-पलवल हाईवे लालपुर मोड़ पर स्थित चांद मुस्लिम ढाबे का है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ढाबे में दो लोग मिलकर तंदूरी रोटी बना रहे थे. तंदूर में डालने से पहले कारीगर रोटी के साथ जो कर रहा था, उसे किसी ने छिपकर रिकॉर्ड कर लिया, जहां से ये वायरल हो गया.
वायरल होते इस वीडियो को ढाबे के किचन में किसी ने रिकॉर्ड कर लिया. इसमें दो युवक तंदूरी रोटी बनाते देखे गए. एक शख्स आटे की लोइयां बना रहा था. जबकि दूसरा इसे बेल रहा था. लेकिन तंदूर के अंदर डालने से पहले शख्स उसके ऊपर थूकता नजर आया. शख्स पहले रोटी पर थूकता, उसके बाद उसे तंदूर में चिपका देता. इसके बाद इसी रोटी को ग्राहकों को खाने के लिए दे दिया जाता था.
एक ग्राहक ढाबे पर नॉनवेज पैक कराने पहुंचा था. जब उसने तंदूरी रोटियां सेकते वक्त कारीगर को ये घिनौनी हरकत करते हुए नोटिस किया तो उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. 56 सेकंड की वायरल वीडियो में कारीगर तंदूरी रोटियां सेकते समय करीब तीन बार थूकते हुए दिखाई दे रहा है. मामले पर जब ढाबा स्वामी हफीज अली से बात की गई तो उसने बताया की ऐसा होते हुए उसने नहीं देखा. वीडियो दिख जाए तो कुछ पता चले.
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें इस तरह से खाने पीने की चीजों पर थूकते हुए देखा जाता है. ज्यादातर लोग किचन में खाने को कैसे बनाया जाता है, इसके बारे में सोचते भी नहीं हैं. इस कारण कई बार लोग बेहद अनहाइजेनिक खाना खा लेते हैं. बाद में उनकी तबियत बिगड़ जाती है. यही कारण है कि अब कई लोग बाहर का खाना अवॉयड ही करते हैं.Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :December 13, 2025, 13:09 ISThomeuttar-pradeshबड़े चाव से ढाबे पर खा रहे थे तंदूरी रोटी, तभी हो गई ‘घिनौनी’ रेसिप वायरल

