Uttar Pradesh

Badaun News: सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का कोर्ट में सरेंडर, 20 हजार के मुचलके पर हुई रिहाई, जानें पूरा मामला



हाइलाइट्सप्रलोभन देने के मामले में नामजद हुए सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोर्ट में किया सरेंडर कोर्ट ने 20 हजार के निजी मुचलके पर धर्मेंद्र यादव व अन्य को रिहा करने का आदेश बदायूं. बदायूं में विधानसभा 2022 के चुनाव में मैरिज लान में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को जुटाकर प्रलोभन देने के मामले में नामजद हुए सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समेत तीन नेताओं ने विशेष न्यायालय एमपीएमएल/सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद देर शाम 20-20 हजार रुपए हैसियत के दो-दो जमानती दाखिल करने पर रिहा करने का आदेश दिया.

अधिवक्ता पूर्व एडीजीसी जगत सिंह यादव के मुताबिक उनके द्वारा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा नेता फखरे अहमद व विनोद राठौर को कोर्ट में सरेंडर कराया गया. विशेष न्यायालय एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश सिविल जज सीनियर डिवीजन लीलू ने तीनों आरोपियों को 20-20 हजार रुपए के हैसियत के जमानती दाखिल करने पर रिहा करने का आदेश दिया है. देर शाम उन्हें रिहा किया गया.

बता दें कि तीन फरवरी 2022 को एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा को सूचना मिली कि विधानसभा 115 के सदर सीट से सपा प्रत्याशी रईस अहमद, पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, फखरे अहमद शोबी द्वारा गांव पड़ौआ के समीप बुधवाई रोड स्थित पूनम बारात घर में बगैर किसी निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के सभा का आयोजन किया जा रहा था. यहां अफसरों ने छापा मारा। वहां अधिकांश आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक थे, जो राज्य सरकार शासकीय धन से मानदेय प्राप्त करते हैं. बैठक कोविड-19 प्रॉटोकाल अधिनियम-1951 एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सुसंगत धाराओं में सिविल लाइंस कोतवाली में सपा प्रत्याशी, पूर्व सांसद सहित 37 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी चार्जशीट सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में दायर की थी.

ये थे मुकदमे में नामजद मुकदमे में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा प्रत्याशी रहीश अहमद, फखरे अहमद शोबी, रंजीत यादव, सतेंद्र पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार राजपूत, जितेंद्र शर्मा, आनंद मौर्य, आनंद मौर्य, फिरोज, चरन सिंह सगर, ऐल्का सिंह यादव, रामवीर सिंह, मुनेंद्र पाल सिंह, विनोद राठौर, दिनेश चौधरी, अवनीत सक्सेना, फूलमती बानो, राजीव कुमार सिंह, सतीश चंद्र, रवेंद्र कुमार यादव, मनोज कश्यप, अनेक पाल यादव, राम बलराम, ब्रजलाल शाक्य, बाबू सिंह, सुनील यादव, अजमत अली थे. जिनके खिलाफ चुनाव संहिता उल्लंघन, महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने साक्ष्यों को संकलित कर पूर्व सासंद एवं पूर्व प्रत्याशी समेत उक्त 37 के खिलाफ एमपीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी.
.Tags: Badaun news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 10:28 IST



Source link

You Missed

Uttarakhand's Naini Lake temperatures boost fish survival, but signal global warming threat
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तराखंड के नैनी झील के तापमान में वृद्धि मछलियों के जीवन को बढ़ावा देती है, लेकिन वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को संकेत देती है

नैनीताल की जीवन रेखा नैनी झील अब ग्लोबल वार्मिंग के गहरे प्रभावों को दिखा रही है, जिसमें विशेषज्ञों…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक, फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक।

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में…

Jolly Time Out, 3 Is A Shroud
Top StoriesSep 20, 2025

जॉली टाइम आउट, तीन एक शमशान

जॉली एलएलबी 3: एक अद्वितीय अदालती ड्रामा जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता…

Scroll to Top