Uttar Pradesh

Badaun News : सड़क किनारे बोरी में बंद मिले दो अज्ञात महिलाओं के अधजले शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस



चितरंजन सिंह /बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो अज्ञात महिलाओं के अधजले शव अलग-अलग दो बोरों में मिलने से हड़कंप मच गया. शव की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों क़ो कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया साथ ही शवों की शिनाख्त कराने में जुट गयी.

दरअसल मामला बदायूं जिले में उसहैत थाना क्षेत्र के बची झझरऊ इलाके का है. जहां सड़क किनारे दो महिलाओं के अधजले शव बोरो में बंद कर फेंके गए थे. जैसे ही लोगों ने शव को देखा तत्काल घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस नें दोनों महिलाओं के शवों क़ो कब्जे में लेकर अस्पताल को भेज दिया है. वहीं घटना की जानकारी एसएसपी को दी गई और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष को जल्द खुलासा करने का आदेश दिया है

शवों की पहचान कराने में जुटी पुलिसवहीं पूरे मामले को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए एसएसपी एसएसपी ओपी सिंह नें कहा कि जिले के ककराला नौली मार्ग पर दो महिलाओं के अधजले शव बोरे में बंद मिले हैं.  जिनकी पंचनामा की कार्रवाई कर दोनों क़ो पैनल से पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया और दोनों की शिनाख्त कराई जा रही है. साथ ही मामले में उसहैत थाने में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रावाई की जायेगी. आपको बता दें जब तक शिनाख्त नहीं होगी तब तक शव अस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटे तक रखे रहेंगे.
.Tags: Crime in uttar pradesh, Local18FIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 20:23 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top