Uttar Pradesh

Badaun News: निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे ले रहे जान, दो किशोरों की डूबने से मौत



हाइलाइट्सगंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत28 जून को भी ऐसे ही एक गड्ढे में दुस्कर एक बच्चे की मौत हो गई थी मौत से गुस्साए ग्रामीणों और परजनों ने दोनों शवों को रखकर लगाया जाम बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं में मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई. दो दिन पहले 28 जून को भी ऐसे ही हादसे में एक मासूम की जान चली गई थी. हालांकि वो घटनास्थल इस्लामनगर थाना क्षेत्र का था, जबकि शनिवार को हुआ हादसा उघैती थाना क्षेत्र का है. दो मासूमों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. आक्रोशित परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक्सप्रेस वे पर शव रखकर जाम लगा दिया है. मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ बिसौली ने कार्रवाई के आश्वासन दिया.

बता दें कि एक्सप्रेसवे के लिए करीब 15 से 20 फीट तक गहरे गड्ढे मिट्टी उठाने के लिए खोदे गए हैं. जिसके चलते बदायूं में कई हादसे हो चुके हैं, करीब 2 महीने पहले दो बच्चों दातागंज क्षेत्र में गहरे गड्ढे में डूब गए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी और  दूसरे को ग्रामीणों ने बचा लिया था.

उघैती थाना क्षेत्र के गांव एपुरा के पास हुए हादसे में फुरकान (10) पुत्र तसब्बर व समीर (11) खेत में धान लगाने आए थे. एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने के लिए खोदे गए गड्ढों में बारिश का पानी भरा था. बताया जा रहा है कि बच्चों का पैर फिसला और वो गड्ढे में जा गिरे. गड्ढा काफी गहरा होने के कारण दोनों डूबने लगे. आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को डूबते देखा तो परिवार वालों को जानकारी दी. साथ ही गांव वाले उन्हें बचाने के लिए गड्ढे में उतर गए. तकरीबन घंटेभर तक उनकी तलाश जारी रही. इसी बीच उघैती के अलावा इस्लामनगर और बिसौली थानों की पुलिस एंबुलेंस लेकर वहां जा पहुंची. डाक्टर भी मौके पर बुला लिए गए. दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

परिजनों ने शव रखकर लगाया जाममृतक बच्चों के आक्रोशित परिजनों ने एक्सप्रेसवे पर दोनों बच्चों के शव रखकर जाम लगा दिया. गांव वालों का कहना है कि पहले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हो, इसके बाद ही शव पुलिस को सौंपे जाएंगे. मामले की जानकारी पर एसडीएम बिसौली विजय कुमार मिश्रा समेत सीओ पवन कुमार मौके पर पहुंच गए. परिजनों का सीधे तौर पर आरोप है कि ठेकेदार ने अंधाधुंध खनन किया है और खेतों में गहरे गड्ढे कर दिए हैं. इन्हीं गड्ढों के कारण बच्चों की मौत हुई है.

एसडीएम बोले- ठेकेदार की लापरवाहीवहीं इस घटना पर एसडीएम बिसौली का कहना है कि गंगा एक्सप्रेसवे बनाने वाले ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है. उघैती और इस्लामनगर थाना क्षेत्रों में यह घटनाएं हुई है. गड्ढा खोदने के बाद कोई भी संकेत और ना ही कोई प्रिकॉशन के लिए उपाय किए गए. इस लापरवाही के चलते ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक बच्चों के परिजनों के लिए दुर्घटना योजना के तहत लाभ दिलाने का काम किया जाएगा.
.Tags: Badaun news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 07:05 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top