Last Updated:May 09, 2025, 08:47 ISTMoradabad Bal Mithai: यूपी में मके पाकबड़ा में रॉयल स्वीट्स पर उत्तराखंड की रेसिपी से बनी बाल मिठाई ने धूम मचा रखी है. दुकानदार जफर आलम ने बताया कि यह मिठाई खोए और चीनी से तैयार होती है. इसकी कीमत 400 रुपये प्र…और पढ़ेंX
इस मिठाई ने मचाई धूम।हाइलाइट्समुरादाबाद में उत्तराखंड की बाल मिठाई धूम मचा रही है.रॉयल स्वीट्स पर बाल मिठाई की ट्रे आते ही खाली हो जाती है.बाल मिठाई की कीमत 400 रुपये प्रति किलोग्राम है.पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: मीठे खाने के शौकीन लोगों को हमेशा कुछ अलग और टेस्टी खाने का मन होता है. जो उनके मीठे की क्रेविंग को शांत कर सके. वैसे तो बाजारों में भी कई तरह की स्वीट डिश मिल जाती हैं, लेकिन इन दिनों यूपी के मुरादाबाद के पाकबड़ा में कैलसा रोड स्तिथ रॉयल स्वीट्स पर बनने वाली एक मिठाई ने धूम मचा रखी है. यह मिठाई उत्तराखंड की रेसिपी है. जो मुरादाबाद में तैयार की जाती है और लोगों को बेहद पसंद आ रही है.
ट्रे आते ही हो जाती है खाली
इस मिठाई ने इतनी धूम मचा रखी है कि इसकी ट्रे आते ही खाली हो जाती है. लोगों को यह जमकर पसंद आ रही है. दुकानदार ने इसकी कीमत भी बहुत मुनासिब रखी है. जिसकी वजह से हर वर्ग का व्यक्ति इसे खरीद कर मिठाई का लुत्फ उठा सकता है. दुकानदार जफर आलम ने बताया कि हमारी दुकान कैलसा रोड पर पाकबड़ा क्षेत्र में पड़ती है. इसके साथ ही हमारी दुकान पर यह ‘बाल मिठाई’ तैयार की जाती है. जो मुरादाबाद की नहीं, उत्तराखंड की रेसिपी है. उत्तराखंड की रेसिपी के बिल्कुल हूबहू इस मिठाई को मुरादाबाद में तैयार की है.
जानें बाल मिठाई की रेसिपी
दुकानदार जफर आलम ने बताया कि यह मिठाई खोए से तैयार की जाती है. इसकी बहुत अच्छी डिमांड भी रहती है. उन्होंने कहा कि मावा और खोए से यह मिठाई तैयार होती है. इसके ऊपर जो दाना बना होता है. वह चीनी से बनाया जाता है. जो देखने में बेहद खूबसूरत होता है. इसे देखते ही मुंह में पानी आ जाती है. यह मिठाई इन दोनों लोगों को जमकर पसंद आ रही है.
उन्होंने कहा यह बहुत अलग और यूनिक मिठाई है. जो हर जगह नहीं मिलती है. मुरदाबाद में उनसे यहां यह मिठाई उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इस मिठाई की कीमत भी बहुत ही मुनासिब रखी गई है. इस मिठाई को हर वर्ग का व्यक्ति खरीद कर इसका आनंद ले सकता है. इसे देखते इस मिठाई की कीमत 400 प्रति किलोग्राम रखी गई है. जहां लोग इस मिठाई को खूब पंसद कर रहे हैं.
Location :Moradabad,Uttar Pradeshhomelifestyleउत्तराखंड की इस मिठाई का यूपी में जलवा, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी