Health

bad habit that shutdown your brain and make it hollo know healthy foods for brain samp | ये आदतें दिमाग को बना देती हैं खोखला, ब्रेन हो जाएगा बंद, ये चीजें खाने से बन जाएगी बात



पूरे शरीर का कंट्रोल सिस्टम हमारा दिमाग होता है. जब दिमाग बंद होने लगता है, तो आप किसी भी काम को करने में परेशानी का सामना करते हैं. आपका दिमाग बंद होने के पीछे आपकी ही कुछ आदतें कारण बन सकती हैं. ये नुकसानदायक आदतें आपके दिमाग को धीरे-धीरे खोखला बनाकर स्लो कर देती हैं. आइए जानते हैं कि दिमाग के लिए बुरी आदतें कौन-सी हैं और तेज दिमाग पाने के लिए किन फूड्स का सेवन करना चाहिए.
दिमाग को तेज बनाती हैं ये चीजें
डार्क चॉकेलट
ग्रीन टी
ब्रोकली
अखरोट
बादाम
बेरी
अनार
कद्दू के बीज, आदि
दिमाग को खोखला बनाती हैं ये आदतें
कुछ बुरी आदतों व कामों को करने से विशेषज्ञ मना करते हैं. क्योंकि इनसे आपका मस्तिष्क धीमा पड़ने लगता है.
1. ज्यादा मीठा खानाकई विशेषज्ञ कहते हैं कि जब व्यक्ति ज्यादा मीठा खाने लगता है, तो उसकी कॉग्नीटिव स्किल कम होने लगती है. इसके साथ ही वह खुद को काबू में नहीं रख पाता है और याददाश्त भी बुरी तरह प्रभावित होती है.
2. गुस्सा करने की आदतजिन लोगों को छोटी बातों पर भी गुस्सा करने की आदत होती है, उनका दिमाग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है. जब आप गुस्सा करते हैं, तो आपकी नसों पर दबाव पड़ता है, जो उन्हें कमजोर बनाता है. इसके कारण दिमाग की ताकत कम होने लगती है.
3. नाश्ता ना करनाअगर आपको भी सुबह का नाश्ता छोड़ने की आदत है, तो आपका दिमाग भी ठप पड़ सकता है. क्योंकि, ऐसा करने से शरीर व दिमाग को दिनभर के लिए जरूरी पोषण नहीं मिलता है और वह थकावट महसूस करते हैं. यह आदत दिमाग के साथ शरीर को भी अस्वस्थ बनाती है.
4. नींद की कमीजो लोग रोजाना पर्याप्त नींद नहीं पाते हैं, उनका दिमाग रिलैक्स नहीं हो पाता है और थकावट के कारण दिमाग पूरी तरह काम नहीं कर पाता है. वहीं, मुंह ढककर सोने की आदत भी शरीर में ऑक्सीजन की कमी पैदा करती है. जिससे दिमागी कोशिकाएं कमजोर होने लगती हैं. यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Scroll to Top