Uttar Pradesh

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का हाजी महबूब को दो टूक, अब केस का कोई फायदा नहीं



हाइलाइट्सइकबाल अंसारी ने हाजी महबूब की याचिका पर कहा यह उनका निजी मामला.अंसारी ने कहा हम कोर्ट पर विश्वास करते हैं, जायज-नाजायज अल्लाह देख रहा है.अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने के बाद भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. बीते दिनों बाबरी विध्वंस के मामले पर हाईकोर्ट में बाबरी मस्जिद के पूर्व पैरोकार हाजी महबूब ने अपील दायर की है. जिसकी सुनवाई 1 अगस्त को होनी है. बाबरी विध्वंस के मामले पर हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्षकार द्वारा अपील किए जाने पर अब बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी बड़ा बयान दिया है.
न्यूज 18 से बातचीत के दौरान इकबाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया था, वह फैसला हो चुका है अब लोग आगे पीछा करते रहते हैं इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है.
हाजी महबूब का निजी मामलाहाजी महबूब पर हमलावर होते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि जब कोर्ट कचहरी की जरूरत थी, तब लोग कहीं नहीं गए जब कोर्ट ने फैसला दे दिया, तब लोग सोच रहे हैं कि दोबारा इसको शुरू करें. इकबाल अंसारी ने ये भी कहा कि हाजी महबूब ने जो बाबरी विध्वंस के आरोपी 32 लोगों के ऊपर मुकदमा दायर किया है, वह हाजी महबूब का निजी मामला है. हम से कोई लेना देना नहीं है. हम हिंदुस्तान के संविधान को मानते हैं. हिंदुस्तान के कानून को मानते हैं.
कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैंइकबाल अंसारी का कहना है कि हम यह चाहते हैं और लोगों से अपील भी करते हैं कि जो भी नियम कानून कोर्ट के हैं, अपने स्तर से वह इस्तेमाल करें. हम कोर्ट पर विश्वास करते हैं, जो भी कोर्ट ने निर्णय किया है या करेगा उस पर हमको विश्वास है. जायज, नाजायज वह अल्लाह देख रहा है. हाजी महबूब द्वारा हाई कोर्ट में बाबरी विध्वंस के 32 पूर्व आरोपियों के ऊपर मुकदमा दायर करने पर इकबाल अंसारी ने कहा कि यह हाजी महबूब का निजी मामला है, हाजी महबूब जानें. हमने तो पहले सारा मुकदमा खत्म कर दिया है. कोर्ट ने फैसला दिया था, उसका हम सम्मान कर चुके हैं. यह मसला हाजी साहब का है, वह क्या कर रहे हैं क्या नहीं कर रहे हैं, इससे हम से कोई मतलब नहीं है.
हमने उन्हें माफ कर दियाउनका कहना थ कि सवाल 32 लोगों का है. 32 लोगों में कुछ लोग इस दुनिया में नहीं हैं. हमारा मजहब इस्लाम कहता है जो लोग इस दुनिया में नहीं हैं, उनकी अच्छाई के बारे में ही सोचा जाए ना कि बुराई के तरफ उनका नाम लिया जाए. इस्लाम कहता है जो लोग दुनिया में नहीं हैं, उनको माफ कर देना चाहिए इस नाते हमने उनको माफ कर दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Babri Masjid demolition 29 years, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 19:37 IST



Source link

You Missed

Mamata Banerjee refutes TMC mouthpiece report, says she did not personally receive SIR forms
Top StoriesNov 6, 2025

ममता बनर्जी ने टीएमसी के मुखपत्र की खबर को खारिज किया, कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से एसआईआर फॉर्म नहीं प्राप्त किए

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) के…

Gujarat HC grants rape convict Asaram six months bail, cites 'deteriorating health'
Top StoriesNov 6, 2025

गुजरात हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के दोषी आसाराम को छह महीने की जमानत दी, ‘स्वास्थ्य खराब होने’ का हवाला देते हुए

अहमदाबाद: गुजरात हाई कोर्ट ने गुरुवार को 2013 के बलात्कार मामले में दोषी ठहराए गए आत्म-प्रमुख गुरु आसाराम…

Scroll to Top