Sunil Gavaskar on Babar Azam: जो पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप-2022 से एक वक्त बाहर होने की कगार पर खड़ा था, अब इसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है. उसने न्यूजीलैंड को हराकर मेलबर्न का टिकट कटाया जहां उसका सामना फाइनल में इंग्लैंड से होगा. इंग्लैंड ने भारत का सपना तोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई. खास बात है कि पाकिस्तान ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2009 में जीता था जबकि इंग्लैंड 2010 का चैंपियन रहा है. इसी बीच दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार सुनील गावस्कर ने बाबर आजम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल टक्कर
आगामी रविवार (13 नवंबर) को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. इसी मैदान पर साल 1992 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया था. 30 साल पहले एमसीजी में इमरान खान के नेतृत्व में ‘मेन इन ग्रीन’ ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था. दिलचस्प है कि तब भी सामने इंग्लैंड ही था जिसे 22 रनों से हराकर पाकिस्तान चैंपियन बना था. अब ये अजीब संयोग बना है कि मैदान भी मेलबर्न का है, फाइनल में टीमें भी पाकिस्तान और इंग्लैंड ही हैं.
गावस्कर की भविष्यवाणी
बड़ी संख्या में फैंस इस संयोग को ठीक भी मान रहे हैं और उन्हें लगता है कि पाकिस्तान ही टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनेगा. इतना ही नहीं, लोगों ने इन सब घटनाओं को जोड़ना शुरू कर दिया है और कहा जाने लगा है कि भविष्य में बाबर आजम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. इमरान खान के मामले में भी ऐसा देखा गया था. 1992 के विश्व विजेता कप्तान इमरान खान 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इसी को लेकर फैंस के सुर में सुर मिलाए हैं.
pic.twitter.com/42Kf0RF6Sj
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) November 10, 2022
2028 में पीएम बनेंगे बाबर?
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल की शुरुआत से पहले ऐसी बात कही. गावस्कर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी एक यूजर ने अपलोड कर दिया है. इसमें गावस्कर कहते हैं, ‘अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप जीतता है, तो 2048 में बाबर आजम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन जाएंगे.’ गावस्कर की यह बात सुनकर शेन वॉटनस और माइकल अर्थटन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Source link
8 Elephants Killed After Being Hit by Sairang-New Delhi Rajdhani Express in Assam
Guwahati: Eight elephants were killed and one injured after a herd was hit by the Sairang-New Delhi Rajdhani…

