Babar Azam Statement : भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर यानी शनिवार को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को लेकर दोनों देशों के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी उत्साह से भरे हैं. इस बीच बाबर आजम (Babar Azam) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान बाबर से मोहम्मद रिजवान के ट्वीट पर भी सवाल हुआ.
हमास का दुनियाभर में विरोधआतंकी संगठन हमास (Hamas) के खिलाफ दुनियाभर के लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. हमास के आतंकियों ने इजरायल में हमले किए और कई बेकसूर नागरिकों की जान ले ली. इजरायल अब अपने नागरिकों की मौत का बदला लेने में लगा है. भारत भी इजरायल के साथ खड़ा है. इस बीच वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) में खेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने गाजा के लोगों को अपना शतक डेडिकेट किया. रिजवान ने हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में 131 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रिजवान ने फिर एक्स (ट्विटर) पर गाजा के सपोर्ट में बातें लिखीं.
बाबर से पूछा सवाल तो…
अब भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से सवाल किया गया. उनसे रिजवान के ट्वीट पर सवाल पूछा गया तो बाबर ने कहा, ‘आप क्रिकेट पर ही बात करिए. आप अभी दूसरे ही मामले पर बात कर रहे हैं.’ बता दें कि दुनिया के चुनिंदा देश आतंकी संगठन हमास का समर्थन कर रहे हैं. दरअसल, वे गाजा के लोगों के सपोर्ट में हैं, उनमें से एक पाकिस्तान भी है. मोहम्मद रिजवान ने वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद सोशल मीडिया पर अपने शतक को गाजा में बसे फिलिस्तीनी लोगों को डेडिकेट किया.
क्या लिखा था रिजवान ने?
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद लिखा, ‘ये गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए है. जीत में योगदान देकर खुश हूं. इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय जाता है. अद्भुत मेहमाननवाजी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत शुक्रिया.’ इस पर कई लोगों ने विरोध जताया. इतना ही नहीं, आईसीसी से भी रिजवान पर एक्शन लेने की बात कही गई थी.

Trump strikes alleged drug trafficking vessel in waters, 3 narco-terrorists dead
NEWYou can now listen to Fox News articles! President Donald Trump announced on Truth Social Friday that he…