Sports

babar azam scored fiery century after trolled fans in pakistan super league | PSL: 17 गेंद.. 50 रन, बाबर आजम ने शतक से दिखाया रौद्र रूप, ‘जिमबाबर’ बोलने वाले फैंस को दिया करारा जवाब



Babar Azam Century: बाबर आजम, वो नाम जिसका अक्सर क्रिकेट जगत में रिकॉर्ड्स से नाता रहा है. लेकिन इन दिनों पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अपने ही देश के फैंस में चुभते नजर आ रहे हैं. हाल ही में बाबर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फैंस ‘जिमबाबर’ के नारे लगाकर उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे थे. जिसके बाद बाबर आजम गुस्से में फैंस को बोतल दिखाते दिखे थे. लेकिन अब उन्होंने इसका जवाब पाकिस्तान सुपर लीग में आतिशी शतक से दिया है. 
टी20 क्रिकेट में बाबर आजम दूसरे शतकवीरओवरऑल टी20 क्रिकेट की बात करें तो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने कुल 22 शतकीय पारियां खेली हैं. लेकिन दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं. उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ इस शतक के बाद अपने रिकॉर्ड को मजबूत कर लिया है. उनके नाम टी20 क्रिकेट में कुल 11 शतक हैं. 
बाबर ने महज 17 गेंद में ठोके 50 रन
बाबर आजम ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से पारी का आगाज सूझ-बूझ तरीके से किया. उन्होंने महज 42 गेंद में शुरुआती 50 रन बनाए. लेकिन इसके बाद बाबर ने गियर बदला और अगले 50 रन महज 17 गेंद में ठोक दिए. 63 गेंद में 111 रन की बाबर की पारी में 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे. 
पेशावर जाल्मी ने जीता मुकाबला
पेशावर जाल्मी की टीम ने बाबर की पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 201 रन टांग दिए. जवाबी कार्यवाही में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से कॉलिन मुनरो और आजम खान के बल्ले से तूफानी पारियां देखने को मिली. आजम खान ने 6 चौकों और इतने ही चौकों की बदौलत 75 रन की आतिशी पारी खेली. लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. पेशावर जाल्मी ने इस मुकाबले को 8 रन से अपने नाम किया. 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 20, 2025

सर्दियों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सहारनपुर के पास 5 हिल स्टेशन, जहां ठंड से रोम-रोम कांप जाएगा

सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए सहारनपुर के पास 5 हिल स्टेशन सहारनपुर जनपद से करीब…

Centre seeks data from states on contractors, inspection agencies penalised under Jal Jeevan Mission
Top StoriesOct 20, 2025

केंद्र सरकार जल जीवन मिशन के तहत दंडित ठेकेदारों और निरीक्षण एजेंसियों के बारे में राज्यों से डेटा मांग रही है

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को…

Scroll to Top