ACC Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम की शर्मनाक हार के बाद ड्रेसिंग रूम में 2 स्टार खिलाड़ी आपस में भिड़ गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच के बाद ड्रेसिंग रूम मे कुछ बात हुई, जिसको शांत करने के लिए एक सीनियर खिलाड़ी को बीच में आना पड़ा. ये घटना श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मैच के बाद की बताई जा रही है.
शर्मनाक हार के बाद ड्रेसिंग रूम में मचा बवालएशिया कप के इस मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ DLS के तहत 2 विकेट से हार झेलनी पडी थी. इस हार के साथ की पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से भी बाहर हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के बीच जमकर बहस हुई, जिसके चलते साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को बीच में आकर बीचबचाव करना पड़ा.
आपस में भिड़े बाबर आजम-शाहीन अफरीदी
श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने खिलाड़ियों को ड्रोसिंग रूम में बुलाया था. बाबर आजम इस हार से काफी निराश थे. बाबर आजम ने खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में कहा कि आप जिम्मेदारी के साथ खेल नहीं रहे हो. जिसके बाद शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें टोक दिया और कहा कि उन खिलाड़ियों की तारीफ की जानी चाहिए, जिन्होंने बैटिंग और बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन किया. बाबर को शाहीन की ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उन्हें पता कि किसने अच्छा परफॉर्म किया है. बाबर आजम ने कहा कि, कुछ खिलाड़ी खुद को सुपरस्टार समझते हैं. दोनों के बीच बात इस हद तक आगे बढ़ गई कि मोहम्मद रिजवान को बीच में आना पड़ा.
आखिरी गेंद पर मैच हारा था पाकिस्तान
बारिश के कारण मैच की शुरुआत में ही विलंब हुआ जिसके कारण इसे 45 ओवर का कर दिया गया था. मैच के बीच में दोबारा बारिश आई जिसके कारण मैच में ओवरों की संख्या फिर घटाकर 42 कर दी गई थी. जिसके बाद पाकिस्तान के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस की 87 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम (48) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से आखिरी गेंद पर आठ विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की थी.
Jharkhand BJP to issue ‘arop patra’ to reveal ‘true face’ of Hemant Soren government 2.0
RANCHI: Jharkhand BJP has announced the preparation of an ‘Arop Patra’ to reveal the ‘true face’ of the…

