Sports

Babar Azam never thinking of team experiments he wants to open says wasim akram and waqar younis T20 World Cup 2022 | बाबर तो अड़ गए हैं, टीम के बारे में नहीं सोचते… आजम को अपने ही देश के इन दो दिग्गजों ने खूब सुनाई खरी-खोटी



Wasim Akram and Waqar Younis on Babar Azam: पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन में प्रदर्शन अभी तक तो फैंस की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. उसने दो मैच खेले और दोनों ही हारे. पहले मैच में भारतीय टीम ने उसे मात दी. इसके बाद जिम्बाब्वे ने सभी को हैरान करते हुए पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया. इस हार ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की मुश्किलें भी बढ़ा दीं. उनके बारे में पाकिस्तान के ही दिग्गजों ने लिखना शुरू कर दिया. फैंस ने भी अपनी निराशा जाहिर की. अब पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों ने बाबर ने खूब खरी-खोटी सुनाई है.
‘ओपनिंग पर अड़े हैं बाबर’
बाबर आजम फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने दो मैचों में कुल 4 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ तो वह खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 रन बनाकर ब्रैड इवांस का शिकार हो गए. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार वकार यूनुस और वसीम अकरम ने बाबर को अड़ियल रवैये का खिलाड़ी बताया है. इन दोनों का मानना है कि बाबर ओपनिंग करने पर अड़े हुए हैं जिसके चलते टीम प्रयोग नहीं कर पा रही है.
कुछ नया करने की कोशिश करो
वकार यूनुस ने एक चैनल से बातचीत में कहा, ‘टी20 में बल्लेबाजी के लिए सबसे आसान जगह ओपनिंग है. आपने पिछले दो साल में किसी और को ओपनिंग नहीं करने दी. मैं मिस्बाह उल हक से पहले इस बारे में चर्चा कर चुका हूं कि आप कुछ नया करने की कोशिश क्यों ना करें? आपने गेंदबाजी में प्रयोग किए हैं, बल्लेबाजी में हमने मिडिल-ऑर्डर के साथ प्रयोग किए लेकिन ओपनर वही रहे. उन्होंने एक साथ 14-15 ओवर तक बल्लेबाजी की.’
वसीम अकरम ने सुनाया पुराना किस्सा
वसीम अकरम ने इस दौरान पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, ‘मैं कराची किंग्स में बाबर के साथ रहा. टीम खराब दौर से गुजर रही थी तो मैंने बाबर से 1-2 बार कहा कि आप नंबर-3 पर आएं. हम कुछ अलग करने की कोशिश करना चाहते थे. टीम में मार्टिन गप्टिल के रूप में ओपनर था, लेकिन बाबर ने कहा कि वह ओपनिंग ही करेंगे. आप शर्जील को नंबर-3 पर उतरने के लिए कहिए. मेरा मानना है कि यदि छोटी-छोटी बातों पर कोई कप्तान गौर करे तो फायदा होगा.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link

You Missed

Over 300 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली एयर ट्राफिक कंट्रोल पर तकनीकी खराबी के कारण 300 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं

देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह हवाई यात्रा धीमी…

Scroll to Top