Babar Azam Meme with Umpire: बाबर आजम की गिनती दुनिया के स्टार क्रिकेटरों में होती है. वह पाकिस्तानी टीम का शानदार अंदाज में नेतृत्व कर रहे हैं. फिलहाल इंग्लैंड टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जा रहा है. इसी मैच के दौरान बाबर आजम ने ऐसी हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाद में कमेंटेटर ने फोटो की हकीकत शेयर की.
बाबर का निकला पेट?
मुल्तान के क्रिकेट मैदान पर शनिवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिस पर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. इसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और अंपायर मराइस इरासमस शामिल थे. दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लाइव मैच के दौरान मैदानी अंपायर इरामस से अपना पेट मिलाने लगे. तस्वीर कुछ ऐसी थी कि एक तरफ से देखने पर लगे जैसे बाबर का ही पेट निकल गया है.
और हंसने लगे बाबर
ये वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान का है. मेहमान टीम ने 5 ओवर के बाद एक विकेट पर 19 रन बना लिए थे. फहीम अशरफ ने जैसे ही छठे ओवर की आखिरी गेंद फेंकी, बल्लेबाज बेन डकेट ने इसे स्क्वेयर लेग की ओर भेजा. फील्डर ने जैसे ही थ्रो किया, नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विल जेक्स के बल्ले पर गेंद लगकर अंपायर इरासमस की तरफ मुड़ गई. गेंद को खुद की ओर आता देखकर अंपायर इरासमस इससे बचते नजर आए. बाद में आजम उनके पास आए और अपने पेट के साइज को उनसे मिलाते दिखे और फिर दोनों हंसे.
कमेंटेटर ने बताई हकीकत
कमेंटेटर ने बाद में इसकी हकीकत खोली. दरअसल, एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल था जिसे देखने के बाद ऐसा लगा कि बाबर आजम का पेट निकल आया है. हालांकि वह इरासमस के पेट के साइज से ही अपना पेट मिला रहे थे. एक तरफ से देखने पर किसी को भी गलतफहमी हो सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Recreating the meme
Babar Azam Marais Erasmus #PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/wY8Xryd9fb
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2022
पाकिस्तान की पहली पारी 202 पर सिमटी
मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 281 रन पर सिमटी. इसके बाद मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाए. दो दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं. बेन डकेट ने 98 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 79 रन बनाए. दूसरे दिन स्टंप्स के समय हैरी ब्रूक 74 रन बनाकर खेल रहे थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Source link
Udaipur IT employee alleges sexual assault by CEO, senior female executive, husband in moving car
The woman alleged that during the journey, the accused stopped at a shop, purchased an intoxicating substance, and…

