Sports

Babar Azam and Mohammad Rizwan opening pair make record of 2000 run in t20 cricket pakistan vs england | PAK vs ENG: बाबर-रिजवान की ओपनिंग जोड़ी ने बनाया ये रिकॉर्ड, दुनिया में अभी तक नहीं कर पाया कोई ऐसा



Pakistan vs England: सारी दुनिया पर इस समय क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अपनी तैयारी कर रही हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. वहीं, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच भी 7 टी20 मैचों की सीरीज जारी है. इसी सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे आज तक कोई ओपनिंग जोड़ी नहीं बना पाई है. आइए जानते हैं, इस रिकॉर्ड के बारे में. 
बाबर-रिजवान ने बनाया ये रिकॉर्ड 
पाकिस्तान (Pakistan) ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को करीबी मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान की तरफ मोहम्मद रिजवान ने 88 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा बाबर आजम ने 36 रन बनाए. दोनों ने ही पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की. इस तरह से इन जोड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 2 हजार रन की साझेदारी का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. इससे पहले दुनिया की कोई ओपनिंग जोड़ी ये रिकॉर्ड नहीं बना सकी है. 
रोहित-धवन छूटे पीछे 
टी20 इंटरेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रनों की साझेदारी करने के मामले में भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दूसरे नंबर पर हैं. दोनों ने ही 52 पारियों में 34 की औसत से 1743 रन जोड़े हैं. रोहित शर्मा अभी टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं, शिखर धवन लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. 
शानदार फॉर्म में है बाबर-रिजवान 
बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इससे पहले इंग्लैंड के ही खिलाफ दूसरे टी20 मैच दोनों ने मिलकर 200 से ज्यादा की साझेदारी की थी, जिसमें बाबर आजम ने तूफानी 110 रनों की पारी खेली थी. बाबर आजम की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अभी तक 84 मैच में 2939 रन बनाए हैं, जिसमें 2 आतिशी शतक शामिल हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Centre confirms 44 Indians currently serving in Russian Army; urges citizens not to join
Top StoriesNov 7, 2025

केंद्र ने पुष्टि की कि 44 भारतीय वर्तमान में रूसी सेना में सेवा कर रहे हैं; नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सेना में शामिल न हों

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को यह पुष्टि की है कि वर्तमान में 44 भारतीय नागरिक रूसी सेना…

After India's World Cup triumph, MP CM Mohan Yadav promises to reinstate pacer Kranti Gaud’s suspended father
Top StoriesNov 7, 2025

भारत की विश्व कप जीत के बाद, एमपी सीएम मोहन यादव ने तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के सस्पेंड पिता को बहाल करने का वादा किया है

2012 में जब क्रांति के पिता को चुनाव प्रक्रिया के दौरान एक घटना के कारण सेवा से सस्पेंड…

SC delivers split verdict on Maharashtra govt's plea against order to include Hindu and Muslim police officers in SIT

Scroll to Top