Sports

Babar Azam and Head Coach want Foreign Coaches In Pakistan Cricket Team says PCB Chairman Ramiz Raja | PAK टीम को नहीं है अपने दिग्गज क्रिकेटर्स पर भरोसा, PCB के सामने रखी ऐसी मांग



कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Paksitan Cricket Board) के प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा है कि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और अंतरिम हेड कोच सकलैन मुशताक (Saqlain Mushtaq) ने नेशनल टीम के लिए विदेशी कोच की सिफारिश की है.
लोकल कोच को कम तजुर्बा
यहां तक कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी विदेश से एक्सपर्ट को लाने के पक्ष में हैं. रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा, ‘बाबर, रिजवान और फिर सकलेन के साथ चर्चा के दौरान इन सभी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के ड्रेसिंग रूम में विदेशी कोच को लाना बेहतर होगा.’
टीम में पहले भी आए विदेशी कोच
रमीज राजा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) को पाकिस्तान टीम का बल्लेबाजी सलाहकार जबकि दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर (Vernon Philander) को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में चैंपियन बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन टीम सुपर-12 चरण में अजेय रही थी. 
मैथ्यू हेडन और वर्नन फिलेंडर (फाइल फोटो) 
‘लोकल कोच को कम तजुर्बा’
रमीज राजा ने कहा कि उनका नजरिया है कि ज्यादा स्थानीय कोच को टीम के साथ विदेशी दौरों पर जाना चाहिए जिससे कि उन्हें खुद को निखारने का मौका और तजुर्बा मिले. उन्होंने कहा कि तीनों को इस नजरिए से अवगत करा दिया गया है. 

PCB ने दिया विज्ञापन
पीसीबी पहले ही पांच कोच के पद के लिए विज्ञापन दे चुका है जिसमें पावर हिटिंग बल्लेबाजी कोच और हाई परफोर्मेंस केंद्र का मुख्य कोच भी शामिल है. न्यूजीलैंड के ग्रांट ब्रेडबर्न के इस्तीफे के बाद से हाई परफोर्मेंस केंद्र के मुख्य कोच का पद खाली है. 

इन कोचेज ने दिया था इस्तीफा
रमीज राजा (Ramiz Raja) के पीसीबी अध्यक्ष बनने के बाद टीम के तत्कालीन हेड कोच मिसबाह उल हक (Misbah ul Haq) और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस (Waqar Younis) ने वेस्टइंडीज दौर से लौटने और टी20 वर्ल्ड कप से पहले अचानक इस्तीफा दे दिया था. मिसबाह को 2019 के आखिर में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top