Sports

Babar Azam and Head Coach want Foreign Coaches In Pakistan Cricket Team says PCB Chairman Ramiz Raja | PAK टीम को नहीं है अपने दिग्गज क्रिकेटर्स पर भरोसा, PCB के सामने रखी ऐसी मांग



कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Paksitan Cricket Board) के प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा है कि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और अंतरिम हेड कोच सकलैन मुशताक (Saqlain Mushtaq) ने नेशनल टीम के लिए विदेशी कोच की सिफारिश की है.
लोकल कोच को कम तजुर्बा
यहां तक कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी विदेश से एक्सपर्ट को लाने के पक्ष में हैं. रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा, ‘बाबर, रिजवान और फिर सकलेन के साथ चर्चा के दौरान इन सभी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के ड्रेसिंग रूम में विदेशी कोच को लाना बेहतर होगा.’
टीम में पहले भी आए विदेशी कोच
रमीज राजा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) को पाकिस्तान टीम का बल्लेबाजी सलाहकार जबकि दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर (Vernon Philander) को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में चैंपियन बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन टीम सुपर-12 चरण में अजेय रही थी. 
मैथ्यू हेडन और वर्नन फिलेंडर (फाइल फोटो) 
‘लोकल कोच को कम तजुर्बा’
रमीज राजा ने कहा कि उनका नजरिया है कि ज्यादा स्थानीय कोच को टीम के साथ विदेशी दौरों पर जाना चाहिए जिससे कि उन्हें खुद को निखारने का मौका और तजुर्बा मिले. उन्होंने कहा कि तीनों को इस नजरिए से अवगत करा दिया गया है. 

PCB ने दिया विज्ञापन
पीसीबी पहले ही पांच कोच के पद के लिए विज्ञापन दे चुका है जिसमें पावर हिटिंग बल्लेबाजी कोच और हाई परफोर्मेंस केंद्र का मुख्य कोच भी शामिल है. न्यूजीलैंड के ग्रांट ब्रेडबर्न के इस्तीफे के बाद से हाई परफोर्मेंस केंद्र के मुख्य कोच का पद खाली है. 

इन कोचेज ने दिया था इस्तीफा
रमीज राजा (Ramiz Raja) के पीसीबी अध्यक्ष बनने के बाद टीम के तत्कालीन हेड कोच मिसबाह उल हक (Misbah ul Haq) और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस (Waqar Younis) ने वेस्टइंडीज दौर से लौटने और टी20 वर्ल्ड कप से पहले अचानक इस्तीफा दे दिया था. मिसबाह को 2019 के आखिर में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.



Source link

You Missed

Pak Beat UAE to Set Up India Rematch in Asia Cup
Top StoriesSep 18, 2025

पाकिस्तान ने यूएई को हराकर एशिया कप में भारत के साथ फिर से मुकाबला करने का मौका हासिल किया

दुबई: पाकिस्तान ने बुधवार को अपने आखिरी ग्रुप लीग मैच में अनुभवहीन यूएई बल्लेबाजी इकाई को हराकर एशिया…

Owaisi slams Assam BJP for 'disgusting' AI video, says existence of Muslims in India is a problem for saffron party
Top StoriesSep 18, 2025

ओवैसी ने असम बीजेपी पर ‘अपमानजनक’ एआई वीडियो की निंदा की, कहा कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व सुनहरी पार्टी के लिए समस्या है

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को असम भाजपा पर हमला किया, जिन्होंने एक “गंदी” एआई…

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

Scroll to Top