Last Updated:August 21, 2025, 22:34 ISTChandauli News: चंदौली जिले के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाले 426वें बाबा कीनाराम जन्मोत्सव महोत्सव को लेकर प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की तैयारी पूरी कर ली…और पढ़ेंरूट डायवर्जन चंदौली जिले के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाले 426वें बाबा कीनाराम जन्मोत्सव महोत्सव को लेकर प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की तैयारी पूरी कर ली है. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगम आवाजाही और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 21 अगस्त 2025 की रात 8 बजे से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा.
नवोदय विद्यालय बैराठ में पार्किंग अनिवार्यचहनियां चौराहा और धानापुर की तरफ से आने वाले सभी वाहन सराय रसूल तिराहा होते हुए बाबा कीनाराम मठ तक नहीं जा पाएंगे. इन्हें नवोदय विद्यालय बैराठ की पार्किंग में खड़ा करना अनिवार्य होगा. मठ तक जाने वाली सड़क के दोनों किनारों पर किसी भी वाहन की पार्किंग सख्ती से प्रतिबंधित रहेगी.
टैम्पू स्टैंड तिराहा/यूनियन बैंक रामगढ़ तक सीमित प्रवेश
चहनियां चौराहा और सैदपुर से आने वाले चारपहिया, तीनपहिया और दोपहिया वाहन गुरेरा और पलिया मार्ग से होकर टैम्पू स्टैंड तिराहा/यूनियन बैंक रामगढ़ तक ही जा सकेंगे. इसके आगे मठ की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. वाहन चालक पास की प्राइवेट पार्किंग का ही उपयोग करें.
पलिया से आने वाले ट्रैक्टरों की पार्किंगपलिया की तरफ से आने वाले ट्रैक्टरों को लोकनाथ महाविद्यालय, आईटीआई कॉलेज के पास पार्क करना होगा.
आपातकालीन मार्ग निर्धारित
लक्ष्मणगढ़ से रंइया चौराहा होते हुए मठ तक की सड़क को इमरजेंसी/कंटीजेंसी रूट घोषित किया गया है. सामान्य वाहनों का इस मार्ग पर प्रवेश पूरी तरह निषिद्ध है.
श्रद्धालुओं से विशेष अपीलजिला प्रशासन ने जन्मोत्सव में शामिल होने आ रहे सभी श्रद्धालुओं से यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है. बड़े वाहनों को सराय रसूल तिराहे से नवोदय विद्यालय बैराठ में ही पार्क करने की सख्त हिदायत दी गई है, ताकि भीड़भाड़ और जाम की स्थिति से बचा जा सके.
वाहनों की होगी कड़ी निगरानीजिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस, होमगार्ड, वालंटियर्स और प्रशासनिक टीमें तैनात की जाएंगी. मेला क्षेत्र में हर दिशा से आने वाले वाहनों की कड़ी निगरानी की जाएगी.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :August 21, 2025, 22:34 ISThomeuttar-pradeshबाबा कीनाराम जन्मोत्सव, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर रूट डायवर्जन