Uttar Pradesh

बाबा बागेश्वर धाम के दरबार में भगदड़, काफी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हुई घायल



नोएडा. बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के नोएडा से है जहां बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में कई महिलाएं बेहोश हो गईं. जानकारी के मुताबिक दिव्य दरबार के वक्त अचानक से बागेश्वर धाम की व्यवस्था चरमरा गई इस कारण से कई महिलाएं बेहोश हो गई तो वहीं कई लोगों का ऑक्सीजन लेवल गिर गया, इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद है उसको द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था की गई जिसके बाद कई एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं महिला की करंट लगने की सूचना के बाद भी अफरा तफरी मच गई जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई कई लोग बेहोश होकर गिरने लगे. बाबा बागेश्वर दरबार का आयोजन में हुई भगदड़ में भारी संख्या में बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं घायल हुए हैं. एंबुलेंस आने के बाद छह लोगों को जीआईएमएस हॉस्पिटल भेजा गया.

मालूम हो कि ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम हो रहा है. कथा के दूसरे दिन यानि मंगलवार देर शाम एक भक्त की पिटाई वॉलंटियर और बाउंसर ने कर दी थी. भक्तों में कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को करीब से देखने की होड़ मची हुई है इसको लेकर आयोजकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.आपको बता दें आयोजकों में भी मन मुटाव की बात सामने आई, जिसके चलते अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट के संस्थापक ने कार्यक्रम से हाथ खींच लिए।

इनपुट- हिमांशु
.Tags: Bageshwar Dham, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 21:39 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top