Sports

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएगा ये भारतीय खिलाड़ी! मायूस होकर करनी पड़ेगी बेंच गर्म| Hindi News



IND vs AUS, 2nd Test: टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की हाईप्रोफाइल बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का अगर एक भी मैच खेल पाए, तो ये चमत्कार होगा. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को इस टेस्ट सीरीज में एक भी मैच में मौका मिलना मुमकिन नहीं होगा. मायूस होकर इस खिलाड़ी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच गर्म करनी पड़ेगी. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. 
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएगा ये भारतीय खिलाड़ी!
अब दिल्ली में कल यानी 17 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में भी इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिलेगा. कप्तान रोहित शर्मा कल दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी का दिल तोड़ देंगे. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की पूरी टेस्ट सीरीज बेंच पर ही काट सकता है. ये बदकिस्मत खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में क्रिकेट खेलने की बजाय टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाता और बेंच गर्म करता नजर आएगा. 
मायूस होकर करनी पड़ेगी बेंच गर्म
भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सेलेक्टर्स ने भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका दिया है, लेकिन इस खिलाड़ी का एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलना मुमकिन नहीं होगा. कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे सकते हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में केएस भरत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. 
कप्तान रोहित शर्मा Playing 11 में नहीं देंगे एक भी मौका!
केएस भरत के होते हुए कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका नहीं देंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर) जैसे खिलाड़ियों की टॉप 7 में जगह पक्की है. ऐसे में ईशान किशन के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई जगह नहीं बचती है. ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के दौरान बेंच गर्म करनी पड़ेगी और साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाना होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 
पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर   
दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली
तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, इंदौर
चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

रविंद्र-अरुण के नाम दर्ज हैं कई गंभीर मामले, गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े है तार, दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर मचाई थी सनसनी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में शामिल दोनों…

Scroll to Top