Sports

बॉल ऐसी जगह लगी है… क्रिकेट की हिंदी कमेंट्री पर क्यों छिड़ी बहस? हरभजन सिंह ने किया वादा| Hindi News



इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में जारी हिंदी कमेंट्री को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैन ने वीडियो जारी कर मौजूदा समय में हो रही हिंदी कमेंट्री की क्वालिटी पर चिंता जाहिर की है. IPL के हिंदी कमेंटेटरों में हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और अन्य दिग्गज शामिल हैं. फैन ने बताया कि पहले मनिंदर सिंह, अरुण लाल और सुशील दोषी जैसे दिग्गजों की हिंदी कमेंट्री अधिक जानकारीपूर्ण होती थी. हालांकि, मौजूदा समय के कमेंटेटर या तो शेरों-शायरी करते हैं या फिर पुराने किस्से सुनाते हैं.
क्रिकेट की हिंदी कमेंट्री पर क्यों छिड़ी बहस?
सोशल मीडिया पर एक फैन ने वीडियो जारी कर कहा, ‘जितने भी हमारे क्रिकेट के ब्रॉडकास्टर हैं, आप लोगों से नम्र निवेदन है कि प्लीज अपनी हिंदी कमेंट्री को इम्प्रूव कीजिए. हिंदी कमेंट्री में मैच देखना दिन-प्रतिदिन बहुत मुश्किल होता जा रहा है. पहले जब बचपन में हिंदी कमेंट्री सुनते थे तो मनिंदर सिंह, अरुण लाल और सुशील दोषी कमेंट्री करते थे, तो उस वक्त गेम के बारे में सीखने को बहुत कुछ मिलता था. तकनीकी चीजों के बारे में बहुत ज्यादा बातें होती थी. फील्डर ने फाइन लेग लिया है, स्क्वायर लेग लिया है और डीप मिड विकेट लिया है, तो गेंदबाज यहां पर शॉर्ट गेंद डालेगा. इस तरीके की बातें होती थी.’
 (@moronhumor) March 25, 2025

‘बॉल ऐसी जगह लगी है’
फैन ने कहा, ‘अब गेम के बारे में सीखने को कुछ भी नहीं मिलता है. आज की तारीख में हिंदी कमेंट्री में या तो शेरों-शायरी होती हैं या फिर पुराने किस्से सुनाए जाते हैं. अभी मैं अपनी मम्मी के साथ मैच देख रहा था, RCB बनाम KKR वाला.. उसमें एक कमेंटेटर बोलते हैं, ‘गुरु गेंद ऐसी जगह लगी है कि हड्डी नहीं टूटेगी. क्या है ये? चैंपियंस ट्रॉफी का मैच चल रहा है.. टॉम लाथम बैटिंग कर रहे हैं और रवींद्र जडेजा बॉलिंग कर रहे हैं. कमेंट्री चल रही है कि अगर न्यूजीलैंड के पास टॉम (लाथम) है, तो हमारे पास जेरी (जडेजा) है. टॉम जब-जब भागते हैं तो जेरी उनको पकड़ लेते हैं.’
‘कोई कमेंटेटर टारगेट पर नहीं’
फैन ने आगे कहा, ‘क्या चल रहा है यार ये. मैं किसी भी कमेंटेटर को टारगेट नहीं कर रहा हूं. सारे हमारे दिग्गज हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है. तो इसलिए मैं इन लोगों से विनती कर रहा हूं, क्योंकि आप लोगों को हमसे ज्यादा क्रिकेट आती है. अगर आप हमें क्रिकेट नहीं सिखाएंगे तो कौन सिखाएगा? ऐसा नहीं है कि आप कर नहीं सकते हैं, लेकिन पता नहीं या तो आपको चैनल से कोई ऐसा निर्देश मिल रहा है या आपको आपका क्रिएटिव डायरेक्टर ऐसा करने के लिए बोल रहा है. जो भी है, हो सकता है बहुत सारे लोगों को यह पसंद भी आती होगी, लेकिन फिर भी मेरा ये आपसे निवेदन है कि कुछ ऐसी बाते भी बताएं, जिससे हम मैच के तकनीकी पहलू के बारे में भी सीख सके.’
हरभजन सिंह ने किया वादा
हरभजन सिंह ने इस फैन के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘इनपुट के लिए धन्यवाद… हम इस पर काम करेंगे.’ मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, संजय मांजरेकर, संजय बांगर, वरुण आरोन, सुनील गावस्कर, अजय जड़ेजा, जतिन सप्रू, अनंत त्यागी, सबा करीम, दीप दासगुप्ता, आकाश चोपड़ा भी हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल हैं. इस बीच, आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत हुई है.
 (@harbhajan_singh) March 25, 2025



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

unique story of this woman wife make painting take Inspiration husband now earning more, पति का मिला साथ, तो पत्नी के हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Last Updated:December 23, 2025, 16:30 ISTMoradabad News: पुरुष प्रधान देश में जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज…

Scroll to Top