Last Updated:July 02, 2025, 00:01 ISTAzamgarh Triple Murder Case: यूपी के आजमगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में 1 या 2 नहीं तीन लोगों की मौत हो गई. मौत के पीछे की वजह कुछ और नहीं गृह कलह बताई जा रही है. एसपी हेमराज मीणा. आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां मंगलवार को यहां एक व्यक्ति ने परिवार के तीन लोगों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. जिसमें आरोपी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि उसकी बच्ची गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर में मंगलवार को दोपहर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. वार्ड निवासी एक युवक ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर अपनी मां, बेटे और बेटी को गोली मारने के साथ ही खुद को भी गोली से उड़ा लिया. इस घटना में मां और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके बेटे को अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
बताते चलें कि सरदार बल्लभ भाई पटेल मोहल्ला निवासी नीरज पांडेय (32) परिवार के साथ वाराणसी में रहता था. वह पेट्रोल पंप पर वाहनों में तेल भरने का कार्य करता था. एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी, बच्चों के साथ गांव पहुंची थी. सोमवार की शाम वह भी वाराणसी से घर पहुंचा था. मंगलवार को दोपहर में किसी बात से नाराज होकर उसने अपनी मां चंद्रकला (55), पुत्री शुभी पांडेय (07) और बेटा संघर्ष पांडेय (04) को गोली मार दी. तीन लोगों को गोली मारने के बाद नीरज ने खुद को भी गोली मार ली.
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी को एंबुलेंस के जरिए जहानागंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां चिकित्सकों ने नीरज और उसकी मां चंद्रकला को मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटी शुभी पांडेय और बेटे संघर्ष पांडेय की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां बेटे को मृत घोषित कर दिया गया.अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Azamgarh,Azamgarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshTriple Murder Case: गृह कलह बना श्मशान घाट, 1, 2 नहीं घर से उठी तीन अर्थी