अभिषेक उपाध्याय/आजमगढ़. जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के आजमगढ़-मऊ सीमा पर स्थित करपिया गांव में मंगलवार देर रात एक ऑटो चालक की हत्या का मामला सामने आया है. रात में ही सूचना के बाद मौके पर एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ने घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है.जानकारी के अनुसार, जहानागंज थाना क्षेत्र के करपिया गांव के रास्ते पर मंगलवार की देर रात एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. शव ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया. सूचना पर जहानागंज पुलिस मौके पर पहुच गई. पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना दी. एसपी, एसपी सिटी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.मोबाइल फोन से मृतक के शव की पहचान सुनील गुप्ता पुत्र राज नारायण गुप्ता निवासी फरीदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जिला मऊ के रूप में हुई. मौके पर ही उसका ऑटो भी बरामद हुआ है.खुलासे के लिए दो टीमों का गठनएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ऑटो चालक का शव देर रात मिला. मौके पर वे खुद पहुंचे. मोबाइल फोन के आधार पर शव की शिनाख्त हुई. गले पर धारदार हथियार का निशान है. ऑटो से शराब की शिशियां बरामद हुई हैं. घटना के खुलासे के लिए जहानगांज व एसओजी की दो टीमों को लगाया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 00:09 IST
Source link
Is James Pickens Jr. Leaving ‘Grey’s Anatomy’ Amid Cancer Battle? – Hollywood Life
Image Credit: Disney James Pickens Jr., who’s best known for playing Dr. Richard Webber in Grey’s Anatomy, shocked…

