आजमगढ़ में 48 लाख रुपए की स्टांप चोरी, 59 लेखपत्रों में पाई गई गड़बड़ी
आजमगढ़. आजमगढ़ में एक बार फिर स्टांप चोरी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां पर जमीन के बैनामादारों के द्वारा 48 लाख रुपए की स्टांप चोरी पकड़ी गई है. जमीन रजिस्ट्री के वक्त जरूरी स्टांप ड्यूटी जमा न करते हुए रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरा करने का मामला सामने आया है, जिसमें 59 लेख पत्रों पर स्टीम चोरी पकड़ी गई है. रजिस्ट्री के अभिलेखों की जांच में यह मामला सामने आया है, जिसके बाद से चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
स्थलीय निरीक्षण में खुलासा
दरअसल, आईजी स्टांप के द्वारा अक्टूबर महीने की रजिस्ट्री के अभिलेखों की जांच की गई, जिसमें बैनामादारों के द्वारा 48 लाख रुपए से अधिक की स्टांप चोरी का यह मामला सामने आया है. स्टांप चोरी के मामलों पर नकेल कसने के लिए आजमगढ़ जिला अधिकारी की ओर से पांच लेख पत्रों के स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें तीन लेख पत्र सही पाए गए, जबकि दो लेख पत्रों में कमी पाई गई. जिसमें 43 हजार की स्टांप चोरी पकड़ी गई. वहीं सहायक महानिरीक्षक के द्वारा अक्टूबर के महीने में 58 लेख पत्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 15 लेख पत्रों में कमियां पाई गई और 14.15 लाख की स्टांप चोरी का भी मामला सामने आया, जबकि उपनिबंध के द्वारा 136 लेख पत्रों का मूल्यांकन हुआ, जिसमें भी 42 लेख पत्रों में 33.92 लाख रुपए की स्टांप चोरी पकड़ी गई.
सहायक स्टांप आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि शासन के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदय सहायक, सहायक आयुक्त स्टांप एवं उप महानिरीक्षक के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर स्टांप चोरी पकड़ने का निर्देश दिया गया है. जिसके क्रम में अक्टूबर के महीने में 243 स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें 59 लेख पत्रों में कुल 48 लाख रुपए की स्टांप चोरी पकड़ी गई है. इन सभी स्टांप चोरी के मामलों पर तत्काल रूप से कार्रवाई करते हुए लेख पत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि जिले में स्टांप चोरी का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इसके पहले भी स्टांप चोरी से संबंधित कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं.
इस मामले में जिला अधिकारी के द्वारा स्टांप चोरी के मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है. जिला अधिकारी ने कहा है कि स्टांप चोरी के मामलों पर कार्रवाई करने के लिए जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जिसके क्रम में अक्टूबर के महीने में 243 स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें 59 लेख पत्रों में कुल 48 लाख रुपए की स्टांप चोरी पकड़ी गई है. इन सभी स्टांप चोरी के मामलों पर तत्काल रूप से कार्रवाई करते हुए लेख पत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

