अभिषेक उपाध्याय, आजमगढ़. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में माता-पिता और बहन को कुल्हाड़ी के प्रहार से मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी पुत्र की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हुआ है. पुलिस ने दावा किया कि दो बोरी गेंहू चोरी करने पर माता-पिता ने उसे डांट लगाई थी. इसी कारण उसने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं घर में बची हुई एक बड़ी बहन की हत्या करने की भी फिराक में था, जो घटना की रात अपने चाचा के घर जिला मुख्यालय पर चली गई थी.बता दें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में 16अप्रैल को गांव के एक व्यक्ति के घर से दो बोरी गेंहू चोरी किया था. जिस पर उसके पिता भानु प्रताप और मां ने जमकर डांट फटकार लगाई थी. इससे क्षुब्ध बेटे राजन सिंह ने शनिवार की देर रात पिता भानु प्रताप सिंह, मां सुनीता सिंह व 13 वर्षीय बहन राखी सिंह की घर में रखी कुल्हाड़ी के प्रहार से निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश कर रही थी.पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ाअतरौलिया थाना क्षेत्र के बनवारी वीर मंदिर के समीप राजन सिंह को पुलिस ने घेर लिया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस की गोली से राजन सिंह घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से पुलिस ने एक बैग में पेट्रोल की बोतल, 2700 रूपए नकद, दो मोबाइल फोन, तमंचा व कारतूस आदि सामान बरामद किया.माता-पिता और बहन की हत्या कर हुआ था फरारएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दो बोरी गेंहू को राजन सिंह ने बेच दिया था. जिस पर माता पिता ने डांट-फटकार लगाया था. इससे नाराज राजन सिंह शनिवार की देर रात उठा और घर पर रखी कुल्हाली से पहले पिता पर वार किया. जिसके बाद उसकी माता उठी और बीच बचाव कर कुल्हाड़ी को पकड़ लिया. लेकिन तभी उसने घर मे रखी दूसरी कुल्हाड़ी से अपने माता और बहन की भी हत्या कर दिया और घर में ही कपड़े को बदला और उसे बैग में रखकर गन्ने के खेत में छिपा दिया.घटना में खून से सने हुए कपड़े को जलाने के लिए पेट्रोल भी रखा था. यही नहीं घटना वाले दिन उसकी एक बहन अपने चाचा के घर जिला मुख्यालय पर चली गई थी. उसकी भी हत्या करने की योजना बनाई थी. लेकिन पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद वह कई जनपदो में घूमता रहा. एसपी ने दावा किया ट्रिपल मर्डर को उसने अकेले ही अंजाम दिया था, अभी विस्तृत पूछताछ जारी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 08:10 IST
Source link
Holocaust survivor, 10-year-old girl among Bondi Beach attack victims
NEWYou can now listen to Fox News articles! The deadly terror attack at a Hanukkah celebration at Bondi…

