Uttar Pradesh

Azamgarh Crime News : आजमगढ़ में ट्रिपल मर्डर की वारदात से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस



आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में ट्रिपल मर्डर की वारदात से हडंकप मच गया. यहां देर रात सोते समय कलयुगी बेटे ने ही अपने माता-पिता व मासूम बहन की कुल्हाड़ी का प्रहार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद आईजी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन के साथ पुलिस फरार पुत्र की तलाश में जुटी हुई है.जानकरी अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव के रहने वाले भानू प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह अपने बेटे राजन सिंह को दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर डांट-फटकार लगा दिए थे. जिससे नाराज चल रहे बेटे राजन सिंह ने शनिवार की देर रात खतरनाक कदम उठा लिया. शनिवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन कर घर में सो गए. देर रात उनका पुत्र राजन सिंह ने कुल्हाड़ी के प्रहार से पिताभानु प्रताप सिंह, मां सुनीता सिह व13 वर्षीय बहन राखी सिंह की निर्मम हत्या कर दी. सुबह घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.आरोपी हुआ फरारट्रिपल मर्डर की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. आनन-फानन में आईजी, एसपी सहित आला अधिकारी डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तीनों शवों को कब्जे ले लिया और घटना की छानबीन में जुट गई है. वहीं आरोपी पुत्र राजन सिंह फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीमे जुटी हुई है.पुलिस मामले की कर रही जांचएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि भानू प्रताप के पुत्र ने ही अपने माता-पिता व बहन की हत्या की है. पुलिस इसकी जांच कर रही है, राजन सिंह फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी है. घटना का जल्द ही अनावरण कर घटना में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कठोर कर्रावाई की जायेगीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 18:16 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top