Uttar Pradesh

Azamgarh Crime News : आजमगढ़ में एटीएस ने फिर दी दस्तक, पीएफआई के दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, परिवार ने साधी चुप्पी



अभिषेक उपाध्याय/आजमगढ़. करीब सात माह बाद जिले में एक बार फिर एटीएस ने दस्तक दी है और दो संदिग्ध युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एटीएस द्वारा युवको को हिरासत में लिए जाने के बाद हडकंप मचा हुआ है. हिरासत में लिए गए युवकों का संबन्ध पापुलर फ्रंट आफ इंडिया अर्थात पीएफआई से होने की आशंका है. पुरे मामले पर पुलिस और परिवार के सदस्य कुछ बोलने को तैयार नहीं है.जनपद में रविवार को एटीएस की टीम ने निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुराई गांव के वकार व मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो गांव के मोहम्मद अंजार के घर पर छापेमारी की. सादे कपड़े में वाहन से आए लोगों ने दोनो युवको को अपने वाहन मे बैठा कर चले गए.इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस के पहुंचने पर यह तय हो पाया कि सादे लिबास में असलहों के साथ आए लोग एटीएस के हैं. छानबीन के बाद एटीएस की टीम ने दोनों युवको को हिरासत में ले लिया है .हाफिज की पढ़ाई के दौरान पीएफआई से हुआ प्रभावितनिजामबाद के सुराई गांव निवासी वकार अहमद के घर जाने पर पता चला कि वकार अहमद लखनऊ में किसी मदरसे मे हाफिज की पढ़ाई कर रहा था. वहीं से इसके संबंध पीएफआई से हुए, वकार अहमद के पिता पहले खाड़ी देश में रहते थे. लेकिन कुछ महिनों से वह घर पर ही है. वे कहते है कि अभी वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. उनका बच्चा जैसे ही आता है वह इस संबंध में बात करेगें.पुलिस ने साधी चुप्पीपुलिस के अधिकारी भी पुरे मामले पर अभी कुछ बोलने से इंकार कर रहे है.बतातें चलें कि इससे पहले अगस्त 2022 में जिले के मुबारकपुर से एटीएस ने पीएफआई के लिए काम करने वाले सबाउददीन नामक युवक को गिरफ्तार कर चुकी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 09, 2023, 13:25 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top