नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एक कांटे वाले मुकाबले के बाद ड्रॉ पर खत्म हुआ. अब टीम की नजरें मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतने पर होंगी. दूसरे टेस्ट में टीम की नियमित कप्तान विराट कोहली की भी वापसी हो रही है. ऐसे में किसी एक मुख्य बल्लेबाज को टीम से बाहर होना होगा. इसके लिए चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के बीच जंग होगी. अगले टेस्ट में कोहली किसकी जगह लेंगे इस बात पर टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है.
किसकी जगह लेने वाले हैं कोहली?
मुंबई में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी और ऐसे में क्या रहाणे को अंतिम 11 में जगह देने के लिए मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाया जाएगा? इस बात पर कोच राहुल द्रविड़ ने जवाब देते हुए कहा, ‘हमने तय नहीं किया है कि हमारी अंतिम 11 क्या होगी और यह बहुत जल्दी है. कम से कम आज हमारा ध्यान इस मैच पर था. जब हम मुंबई जाएंगे तो हालात का जायजा लेंगे और लोगों की फिटनेस जांचेंगे. विराट कोहली भी साथ जुड़ेंगे, इसलिए हमें उनसे भी चर्चा करनी होगी और फिर कोई फैसला लेना होगा.’
द्रविड़ ने अंडर-19 क्रिकेट से पहचान बनाकर टेस्ट क्रिकेट तक सफर तय करने वाले अय्यर की तारीफ करते हुए इसे भारतीय क्रिकेट की सफलता करार दी. उन्होंने कहा, ‘यह देखना अच्छा है कि युवा खिलाड़ी सीधे डेब्यू पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और हमने टी20 में भी एक-दो खिलाड़ियों को देखा है जिसने शुरुआती मैचों में पहचान बनाई है.’
रहाणे पर दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को यहां कहा कि किसी और से ज्यादा टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे खुद बड़ा स्कोर खड़ा कर लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके लिए यह सिर्फ एक पारी की बात है. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां ड्रॉ टेस्ट में 35 और 4 रन बनाए. इस साल 12 टेस्ट मैचों में उनका औसत 20 से भी कम का है.
द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या रहाणे की लय टीम के लिए चिंता का सबब है तो उन्होंने कहा, ‘इसके लिए ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है. जाहिर है कि आप चाहेंगे कि अजिंक्य आपके लिए अधिक रन बनाए, वह खुद भी ऐसा ही चाहेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने अतीत में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वह उन लोगों में से एक है जिनके पास कौशल और अनुभव है. यह बस एक मैच की बात है , वह इसे जानते है और हम भी समझते है.’
ड्रॉ पर छूटा पहला टेस्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया ने जीत का सुनहरा मौका हाथ से गंवा दिया. कानपुर के ग्रीन पार्क में कीवी टीम के आखिरी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने गजब का संयम दिखाया और आखिरी विकेट गिरने नहीं दिया. न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए, रचिन रवींद्र 18 और एजाज पटेल 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे जिसकी वजह से मैच ड्रॉ हो गया. भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
Plea on enhancing quality of packaged drinking water: Luxury litigation, says SC
“Do you think we can implement standards followed by the United Kingdom, Saudi Arabia and Australia? This is…

