IPL 2023 Final: आईपीएल 2024 एक ऐसा सीजन साबित हुआ जिसमें सीएसके और मुंबई नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की दहशत देखने को मिली थी. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे खूंखार ओपनर पूरे सीजन में अपना खौफ भरते नजर आए थे. दोनों ने एक के बाद एक रिकॉर्डतोड़ पारियों को अंजाम दिया, लेकिन फाइनल में केकेआर की टीम ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
गंभीर और श्रेयस का कमाल
केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने केकेआर में एक और ट्रॉफी का इतिहास लिख दिया. फाइनल मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के लिए खास प्लान बनाया गया जो सफल हुआ. दोनों बल्लेबाज फ्लॉप हुए और हैदराबाद की टीम महज 113 के स्कोर पर सिमट गई. जवाब में केकेआर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और एकतरफा अंदाज में मुकाबले को जीतकर आईपीएल इतिहास में अपना तीसरा खिताब जीता.
केकेआर की जबरदस्त गेंदबाजी
केकेआर की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली थी. सभी 6 गेंदबाजों को विकेट मिले, स्टार मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए जबकि चक्रवर्ती, सुनील नरेन और वैभव अरोरा के खाते 1-1 विकेट आया. आंद्रे रसेल ने 3 विकेट झटके और सनराइजर्स को नेस्ताबूत कर दिया. जवाब में केकेआर ने 11वें ओवर में ही मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें… जब धोनी ने चेन्नई को दिलाया था 5वां खिताब, जडेजा ने गुजरात के जबड़े से छीनी थी जीत, ऐसी थी फाइनल की जंग
स्टार्क रहे मैच के हीरो
मिचेल स्टार्क मैच के हीरो साबित हुए. उन्होंने 2 अहम विकेट लिए और 2 कैच भी लपके. वहीं, बैटिंग में रहमनुल्लाह गुरबाज ने 39 रन की शानदार पारी खेली, वहीं वेंकटेश अय्यर का भी बल्ला जमकर बोला. उन्होंने फाइनल मैच में 26 गेंद में 4 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 52 रन की जोरदार पारी खेली.
Leopard kills one, injures five in multiple attacks across Himachal’s Mandi district
CHANDIGARH: One person was killed and five others injured after a leopard carried out a series of attacks…

