Health

Ayurvedic Tips for Constipation: Avoid theses foods to get relief from constipation kabz home remedies sscmp | Ayurvedic Tips for Constipation: कब्ज में नहीं खानी चाहिए ये चीजें, वरना और बढ़ जाएंगी दिक्कतें



Food to avoid in Constipation: कब्ज में आप घंटों तक टॉयलेट में बैठे रहते हैं, लेकिन फिर भी आपका पेट साफ नहीं हो पाता. ये दिक्कत खराब खानपान से होती है. यदि आपको बार-बार कब्ज की शिकायत होती है, तो अपने आप पर एक एहसान करें और अपनी डाइट पर कुछ बदलाव करें. आयुर्वेद के अनुसार, कब्ज से पीड़ित लोगों को कुछ चीजों के सेवन से बचना चाहिए. आइए जानें क्या हैं वो चीजें.
फास्ट या प्रीपेड फूडज्यादातर लोग व्यस्त जीवनशैली के कारण फास्ट या पहले से बन फूड खाते हैं. इस फूड्स में फाइबर की मात्रा बेहद कम होती है, जिससे आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है. फास्ट फूड से कब्ज की समस्या हो सकती है. 
जीराआयुर्वेद के अनुसार, कब्ज में जीरा का सेवन नहीं करना चाहिए. जीरा नमी को सोखता है, इसलिए इसे कब्ज में नहीं खाना चाहिए.
दहीदही खाने से पाचन क्रिया अच्छा होता है, लेकिन कब्ज के लिए नहीं. आयुर्वेद के अनुसार, कब्ज के दौरान दही जैसी ग्राही वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
कॉफीकॉफी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. इसके सेवन से कब्ज की दिक्कत और ज्यादा हो सकती है. कब्ज से पीड़ित लोगों को कॉफी से परहेज करना चाहिए.
कच्चा केलापका केला आपका पाचन तंत्र अच्छा करता है तो वहीं, कच्चा केला खाने से कब्ज की समस्या और बढ़ सकती है. जिन्हें कब्ज की दिक्कत है, उन्हें कच्चा केला नहीं खाना चाहिए.
डेयरी प्रोडक्ट्सपनीर, आइसक्रीम और अन्य डेयरी उत्पादों के सेवन से कब्ज की दिक्कत हो सकती है. इनमें फैट ज्यादा और फाइबर कम होता है. दूध से बने डेयरी उत्पाद कई व्यक्तियों, विशेषकर बच्चों में कब्ज की समस्या पैदा कर सकते हैं. अगर आपको कब्ज से राहत पाना है तो डेयरी प्रोडक्ट्स की जगह फलों के जूस का सेवन करें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

3 महीने तक रूठने के बाद वापस लौटे विदेशी निवेशक, खरीदे 14000 करोड़ के शेयर
Uttar PradeshNov 2, 2025

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंदी ने की आत्महत्या, बरेली में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रयागराज में नाबालिग ने सफारी से…

Scroll to Top