Health

Ayurvedic Tips: Do not drink water while standing know the rules of drinking water according to Ayurveda sccmp | Ayurvedic Tips: खड़े होकर नहीं पीना चाहिए पानी, आयुर्वेद में बताए गए खान-पान के नियमों को जान लें आप



Ayurvedic Tips: हमारे शरीर से टॉक्सिक को बाहर निकाले और पोषक तत्वों को शरीर में ले जाने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है. आयुर्वेद के अनुसार पानी पर्याप्त मात्रा में पीने से तब फायदे मिलते हैं, जब कुछ बातों का ध्यान रखा जाए. दिनभर में कम पानी पीने से सेहत से जुड़ीं कई परेशानियां हो सकती हैं. वहीं, गलत तरीके से अगर हम पानी पीते हैं तो शरीर का डाइजेशन बिगड़ता है.
डाइजेशन बिगड़ने का कारणपोषक तत्वों के एब्जॉर्ब के लिए खाने का सही डाइजेशन जरूरी है. अगर आप खाना खाने से पहले ज्यादा पानी पी लेते हैं या खाने के बीच में पानी पीते हैं तो डाइजेशन खराब हो सकता है. आयुर्वेद के अनुसार, ऐसा करने से डाइजेशन पर सीधा असर पड़ता है.  खाने के समय से पानी पीने से भी आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
एक बार में गिलास भर पानी ना पिएं. इसे धीरे-धीरे पिएं.
खाने से पहले और तुरंत बाद में कभी पानी ना पिएं. इससे डाइजेशन की समस्या हो सकती है. 
खाना खाने से 30 मिनट पहले और खाना खाने के 30 मिनट बाद पानी पीना चाहिए. 
अगर प्यास लगी है तो इकट्ठा पानी ना पिएं. बल्कि 1-2 घूंट ही पानी पिएं.
सही डाइजेशन के लिए गुनगुना पानी पिएं. ठंडे पानी की तुलना में गुनगुना पानी पीने से आप हाइड्रेटेड रहते हैं.
खड़े होकर पानी क्यों नहीं पीना चाहिए आजकल की बिजी लाइफ के चलते खान-पान की गलत आदतों को फॉलो करते हैं. आयुर्वेद के अनुसार, खड़े होकर पानी पीने से सेहत को नुकसान पहुंचता है. खड़े होकर पानी पीने से अधिक मात्रा में पानी पेट के निचले हिस्से पर दबाव बनता है, जिसके कारण आसपास के अंगों को नुकसान पहुंचता है. खड़े होकर पानी पीने से किडनी और मूत्राशय से टॉक्सिन जमा हो जाते हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Congress warns US HIRE Act may hit Indian economy if passed
Top StoriesNov 4, 2025

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हायर एक्ट पारित हो जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत के आईटी सेवाओं, बीपीओ सेक्टर, सलाहकार कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) पर बिल का सीधा और…

Scroll to Top