Health

ayurvedic hair care tips to treat every hair problem janiye balo ki ayurvedic dekhbhaal samp | Ayurveda के पास है बालों की हर समस्या का इलाज, रिजल्ट देखकर हो जाएंगे हैरान



Ayurvedic tips for hair: अगर आप बालों की किसी भी समस्या से परेशान हैं, जैसे डैंड्रफ, हेयर फॉल, स्प्लिट एंड, सफेद बाल या गंजापन, तो आयुर्वेद आपकी मदद कर सकता है. क्योंकि, आयुर्वेद में आपके बालों की हर समस्या का इलाज है. ये आयुर्वेदिक उपाय आपके बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, क्योंकि इनमें किसी भी तरह का कैमिकल मौजूद नहीं होता. आइए जानते हैं कि बालों को मजबूत, लंबा और काला बनाने के लिए किन हेयर केयर टिप्स (Ayurvedic Hair Care Tips) को अपनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: इस चीज को खाने के तुरंद बाद नहीं पीना चाहिए पानी, वरना पेट में उठेगा भयंकर दर्द
Hair Care Tips: हेल्दी बालों के लिए आयुर्वेदिक टिप्सअगर आप इन आयुर्वेदिक टिप्स को अपनाते हैं, तो बाल जड़ से मजबूत होंगे और नैचुरली काले भी बनेंगे.
1. हेल्दी खाएंआयुर्वेद कहता है कि आपको अपनी दोष प्रवृत्ति के मुताबिक फलों का सेवन करना चाहिए. जिसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं. इसके साथ, घी, नट्स, जीरा, हल्दी, अदरक, शहद जैसी चीजों का सेवन जरूर करें.
2. बालों में तेल लगानाआयुर्वेद के मुताबिक, बालों में तेल लगाने से जड़ों को पोषण मिलता है. इसके साथ ही बालों की प्राकृतिक नमी भी बनी रहती है. जिससे बाल झड़ना रुक जाता है. आप हफ्ते में कम से कम दो बार नारियल या तिल के तेल की मालिश जरूर करें और फिर बाल धो लें.
ये भी पढ़ें: अनाज में होती है इस जहरीली चीज की मिलावट, घर बैठे ऐसे करें चेक

3. स्कैल्प की मसाजबालों में तेल लगाते हुए स्कैल्प की मसाज करना भी बहुत जरूरी है. इसलिए आप ऊपर बताए गए किसी भी तेल से स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें. तेल अगर थोड़ा गुनगुना हो, तो ज्यादा बेहतर है.
4. हर्बल शैंपूबाल धोने के लिए आयुर्वेद रीठा और शिकाकाई को काफी फायदेमंद मानता है. जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है और हेयर फॉल रुक जाता है. बालों को धोने के लिए आप रीठा पाउडर और शिकाकाई पाउडर के साथ थोड़ा गुनगुना पानी अच्छी तरह मिलाएं. इसके बाद इस पानी से बालों को शैंपू की तरह धोएं. आपका सिर अच्छी तरह साफ हो जाएगा.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

ED Summons Uthappa, Yuvraj, Sonu Sood in Betting Case
Top StoriesSep 16, 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने बेटिंग मामले में उतप्पा को याद किया, युवराज, सोनू सूद को समन जारी किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को…

India, US restart trade negotiations since Trump’s steep 50% tariffs
Top StoriesSep 16, 2025

भारत और अमेरिका ने ट्रंप के 50% की कठोर शुल्क के बाद व्यापार वार्ताओं को फिर से शुरू किया है

भारत और अमेरिका के मुख्य शांतिभंगकारों ने प्रस्तावित व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू करने के लिए बातचीत शुरू…

Scroll to Top