Uttar Pradesh

Ayodhya’s Faizan made his name famous in the world, told the secret of his success – News18 हिंदी



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या मंदिर और मूर्तियों की ही नहीं बल्कि हुनर बाजों की भी नगरी है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राम नगरी के लालने मात्र दसवीं क्लास में रहकर विश्व में नाम रोशन किया है. सदर बाजार कैंट के रहने वाले फैजान ने इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड कंपटीशन में दसवां स्थान प्राप्त किया है. बीते 18 फरवरी को हिंदी ओलंपियाड संगठन के कार्यक्रम में असम, नगालैंड, त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल डॉक्टर जगदीश मुखी ने फैजान को सम्मानित भी किया है.वहीं फैजान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.

मूल रूप से फैजान सदर चौराहा केंट अयोध्या के रहने वाले हैं. उनके पिता पिता जनरल स्टोर का दुकान चलाते हैं, जब यह बात माता-पिता और घर को पता चली तो माता-पिता भी अपने बेटे की सफलता को देखकर गदगद नजर आए. मोहम्मद फैजान शेख ने बताया कि हम क्लास 10 में jb अकादमी में पढ़ाई कर रहे हैं. हमने कंपटीशन दिया था जिसका नाम इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड था और इस कंपटीशन में 15 से 20 देश के बच्चों ने भाग लिया था. जिसमें से हमने इंटरनेशनल 10 रैंक हासिल की है.

इंजीनियर बनना चाहते हैं फैजानफैजान शेख ने बताया कि सबसे पहले हमने स्कूल में एग्जाम दिया और वह एग्जाम हमने क्वालीफाई किया. उस एग्जाम के क्वालीफाई होने के बाद इंटरनेशनल लेवल के लिए हमारा सिलेक्शन हुआ. इसके अलावा एक ऑनलाइन एग्जाम भी हुआ था. जिसमें भी मैं इंटरनेशनल 10 रैंक प्राप्त किया और दिल्ली में हमको सम्मानित किया गया. फोन के माध्यम से हमको जानकारी हुई कि हमने इंटरनेशनल लेवल पर दसवां स्थान हासिल किया है. इस बात को सुनकर काफी उत्साहित हुआ. फैजान आगे इंजीनियर की पढ़ाई करके इंजीनियर बनना चाहता हैं.

बेटे ने नाम रोशन किया हैफैजान के पिता मिराज अहमद बताया कि हम एक बिजनेसमैन है और हमारे बेटे ने नाम रोशन किया है हमें बहुत अच्छा लग रहा है. हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी दिन आएगा कि इंटरनेशनल लेवल पर हमारा बेटा दसवां स्थान लेकर आएगा. काफी उत्साहित हूं, इस सफलता को हम अपने बेटे के भविष्य के लिए बहुत अच्छा देख रहे हैं. वहीं फैजान की मम्मी ने बताया कि हमें उम्मीद था कि मेरा बेटा किसी न किसी दिन कहीं ना कहीं नाम रोशन करेगा. आज इंटरनेशनल लेवल पर दसवां स्थान लेकर आया है. हमें इसकी उम्मीद थी और आगे भी ऐसा करें यह हम प्रार्थना भी करते हैं.

.Tags: Local18FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 18:39 IST



Source link

You Missed

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

authorimg

Scroll to Top